
सिरोही (sirohi). क्या कभी नहाने के बाद बाल सुखाना भी किसी के लिए मौत का कारण बन सकता है। तो जवाब है हां। दरअसल ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान के सिरोही जिले में। जहां बालकनी में बाल सुखाने के कारण ही एक युवक की मौत हो गई। युवक नहाने के बाद वह अपनी बालकनी में अचानक से उसका हाथ और बाल बिजली के तारों के टच हो गए और युवक मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक किन्नरों के साथ डांस करने का काम करता था, जिसके चलते उसने अपने बाल बढ़ाए हुए थे।
बाल सुखाने के दौरान लगा करंट, चली गई जान
पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर में रहने वाला युवक मुकुल राजपूत अपने एक साथी गोपाल के साथ पिछले 1 महीने से किराए के मकान में रह रहा था। 7 दिन पहले ही इनके पास एक और लड़का रणवीर आया। इसके बाद तीनों साथ ही रहने लगे। तीनों लड़के किन्नरों के साथ जाकर डांस प्रोग्राम में नाचने का काम करने लगे। सुबह रणवीर बाल सुखाने के लिए बालकनी में गया हुआ था। इसी दौरान अनजाने में उसके लंबे लंबे बाल और थोड़ा सा हाथ बिजली के तारों को टच हो गया (shocking accident)। जिससे रणवीर की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टर्स के मुताबिक बाल गीले होने के कारण करंट ज्यादा तेजी से फैला।
करंट के झटके से युवक बालकनी से गिरा
करंट लगने के कुछ सेकंड बाद ही युवक बालकनी से नीचे आ गिरा। जैसे ही आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वह तुरंत वहां मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से युवक को हॉस्पिटल भिजवाया गया पूर्णविराम जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक का परिवार भी बेहद गरीब है। युवक कमाने के लिए ही गांव से दूर शहर आया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।