जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, अंदर बैठकर रोती रह गई फिलिपींस की दुल्हन

फिलिपींस की रहने वाली युवती से शादी के बाद वह यहां पहुंचा था। उसके साथ उसकी नई-नवेली विदेशी दुल्हन भी थी लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद दुल्हन को छोड़ दिया गया। वह अपने देश वापस जाने की तैयारी में है।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2022 4:44 AM IST / Updated: May 16 2022, 12:10 PM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर पुलिस ने सोमवार सुबह-सुबह एक युवक को हिरासत में लिया है। वह चूरू (Churu) जिले का रहने वाला है और उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा रखा है। उसे चूरू पुलिस के हवाले करने की तैयारी की जा रही है। युवक विदेशी युवती के साथ शादी कर राजधानी पहुंचा था। लेकिन यहां एयरपोर्ट पर आते ही उसे पुलिस उठा ले गई। पुलिस ने फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होना बताया जा रहा है। 

यह है पूरा माजरा
प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि युवक का नाम संजय खान है। वह आबू धाबी से आई उडान से एक युवती के साथ जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतरा था। एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जांच के दौरान उसे और उसके साथ आई युवती को रोक लिया गया। इमीग्रेशन अफसरों से उससे पूछताछ की और बाद में उसे जयपुर एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी में पता चला है कि युवक कुछ दिन पहले अरब देश चला गया था। उसकी पत्नी ने शंका जाहिर करते हुए केस दर्ज कराया था कि पति उसे छोड़कर चला गया और वह दूसरी शादी कर सकता है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

Latest Videos

पहली पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
इसकी जानकारी जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भी भेजी गई थी। आज सुबह जब उसके आने की सूचना मिली तो एयरपोर्ट सिक्योरिटी अलर्ट हो गई। एमीग्रेशन ऑफिसर्स ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला की पुलिस को इस युवक की तलाश है। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को उसकी दूसरी पत्नी के साथ पकड़ लिया। उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी, लेकिन बात में छोड़ दिया। फिलिपींस की रहने वाली युवती काफी देर तक एयरपोर्ट पर बैठी रही और रोती रही। वह अपने परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी।

इसे भी पढ़ें-चंडीगढ़ से मुंबई जा रही फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिग, पहले तो घबराए यात्री, फिर ली राहत की सांस

इसे भी पढ़ें-युगांडा से ड्रग्स लेकर आई महिला की तीन दिन तक सर्जरी, बॉडी में ऐसी जगह छिपाया कि डॉक्टर से लेकर अफसर तक हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News