राजस्थान में आग का तांडव : दिनभर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, अजमेर में 15 घंटे बाद भी उठती रही चिंगारी

Published : Apr 30, 2022, 01:57 PM IST
राजस्थान में आग का तांडव : दिनभर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, अजमेर में 15 घंटे बाद भी उठती रही चिंगारी

सार

गर्मी के सीजन में प्रदेश में आग की कई खबरें सामने आती हैं। तीन अलग-अलग जगहों पर लगी आग में कई लाख के नुकसान की आशंका है। पुलिस आग के नुकसान का आंकलन कर रही है। आग की चपेट में घर भी पूरी तरह राख हो गया।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में पिछले कुछ घंटों के दौरान तीन जिलों में आग लगने से हाहाकार मच गया। करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया और पुलिस, प्रशासन और दमकल भागदौड़ करता रहा सो अलग। आग लगने की तीन घटनाएं जयपुर (Jaipur), अजमेर (Ajmer) और जालोर (Jalore) में हुई। दो दर्जन से भी ज्यादा दमकलों ने कई फेरे लिए तब जाकर आग काबू की जा सकी। अजमेर में लगी आग को तो काबू करने में 15 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। 

जयपुर में फ्लोर मिल में आग 
जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में स्थित चिलगाड़ी रेस्टोरेंट के सामने स्थित एक नामी फ्लोर मिल कंपनी में आग लग गई। आधी रात बाद शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग ने देखते ही देखते पूरे भवन को चपेट में ले लिया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा बारदाना और आटे के बोरे जलकर नष्ट हो गए। पुलिस को जब सूचना मिली तो दमकल को मौके पर बुलाया गया। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कई फेरे लिए तब जाकर ढाई से तीन घंटे में आग पूरी तरह से काबू हो सकी। आग के चलते देर रात आसपास के क्षेत्र का पावर कट भी कर दिया गया ताकि परेशानी नहीं बढ़े। जिस समय फैक्ट्री में आग लगी थी वहां चौकीदार मौजूद था। उसने ही आग के बारे में फैक्ट्री मालिक और पुलिस को बताया। 

अजमेर में 15 घंटे बाद बुझाई गई आग
अजमेर में भीषण आग लगी। आग से माल का तो नुकसान हुआ ही, साथ ही भवन भी नष्ट हो गया। अजमेर के विजयनगर में औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित कमल इंडस्ट्री और कमल एग्रो इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। शुकवार दोपहर करीब तीन बजे यह आग लगी और उसके बाद तेज हवा के चलते आग ने दोनो फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। कॉटन फैक्ट्री होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली की तीसरी फैक्ट्री तक जा पहुंची। लेकिन अजमेर, ब्यावर से आई दमकलों की मदद से आग पर काबू किया गया। दमकलों ने कई फेरे लिए और साथ ही आठ से दस टैंकर भी दोपहर से रात तक आग पर काबू करने का प्रयास करते रहे। तब जाकर आज सवेरे करीब सात बजे आग को पूरी तरह से काबू किया गया। करीब 15 घंटे लगातार लगी आग से माल तो नष्ट हुआ ही साथ ही भवन भी जर्जर हो गया। पुलिस ने फैक्ट्री भवन को खाली करा लिया है। 

ऑटो पार्ट्स की दुकान और गोदाम हो गए स्वाहा
वहीं, जालोर जिले के भाद्राजून थाना इलाके में स्थित भाद्राजून मुख्य बाजार में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आधी रात बाद करीब दो बजे लगी आग के बारे में पुलिस को जब सूचना मिली तब तग आग आधे से ज्यादा दुकान को नष्ट करती हुई गोदाम तक जा पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि सुजाराम निवासी सरवड़ी, दुकान को बंद कर रात करीब नौ बजे घर गया था। देर रात दुकान में आग लग गई। आग लगने से दस से 15 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। चार दमकलों ने करीब दो घंटे में आग को पूरी तरह से काबू किया।

इसे भी पढ़ें-जयपुर के सिनेस्टार सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग, बुझाने वाले भी बेहोश, हर तरफ चीख-पुकार, कुछ ही देर में सब खाक

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश की शिवपुरी पटाखा गोदाम में भयानक धमाका: 2 मजदूरों की मौत, कई की हालत गंभीर, चीखते भागे लोग

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची