राजस्थान में यहां पूरी रात बारिश से हुए बुरे हाल, नदी में इतना पानी आया कि बह गई पुलिया

राजस्थान में जारी बारिश के कारण नदियों में भारी बाढ़ आने से एक पुलिया बह गई। जिससे कि दो जिलों के बीच संपर्क टूटा, जब तक नदी का वेग कम नहीं तब तक दुरुस्त नहीं होगी सड़क। इसके कारण लोगों के यातायात की मुश्किलें बढ़ गई है।

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरु हो गया है। जयपुर, अलवर , करौली, भरतपुर , धौलपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार दिन में और देर रात के बाद बारिश का दौर चला है। बारिश के चलते नदी नाले एक बार फिर से उफान पर आने लगे हैं। लगातार बारिश के चलते पूर्वी राजस्थान से होकर गुजरने वाली बनास नदी भी लबालब हो गई है और कई बार नदी पर चादर चलने से सड़क तक पानी आ गया है।

अचानक से नदी आया पानी, बह गई दो जिलों को जोड़ने वाली पुलिया
शुक्रवार की देर रात फिर से पानी की आवक होने के कारण नदी उफान पर आई और करौली एवं सवाई माधोपुर जिले को जोड़ने वाली पुलिया का बड़ा हिस्सा अपने साथ बहा ले गई। शनिवार 3 सितंबर के सवेरे जब लोगों ने पुलिया की हालत देखी तो प्रशासन को सूचना दी। करौली और सवाई माधोपुर को जोड़ने वाली हाडौती भूरी पहाड़ी की इस पुलिया का करीब पांच सौ मीटर का बड़ा हिस्सा बनास के साथ बह गया। कुछ हिस्सा वहीं रह गया। ग्रामीणों ने बताया कि करौली और सवाई माधोपुर को जोड़ने वाली इस पुलिया को करीब नौ दस साल पहले ही बनाया गया था। पुलिया दोनो जिलों के सैंकड़ों गावों को आपस में जोड़ती है। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले पुलिया से होकर पानी गुजरने लगा था। उसके बाद भी गांव वालों ने दुपहिया वाहन पुलिया से ले जाना नहीं रोका। आज सवेरे पुलिया टूट गई उसके बाद भी जान दांव पर लगागर दुपहिया चालक आवागमन कर रहे हैं। इस बारे में प्रशासन को सूचन देने के बाद भी वे लोग मौके पर नहीं आए हैं।

Latest Videos

बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, कोटा जिलों में बड़े कस्बों में बारिश हुई है। आज भी बारिश का अलर्ट है। इन कस्बों में पंद्रह एमएम से लेकर पचास एमएम तक बारिश दर्ज की गई है। उधर एक करोड़ लोगों को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध भी ओवरफ्लो चल रहा है। उसका एक गेट कई दिनों से खुला है। उससे पानी की निकासी लगातार जारी है।

यह भी पढ़े- सीकर में बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए मजदूर पिता पेट काट जमा किए रुपए, फिर मालिक ने दे दिया धोखा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय