बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए मजदूर पिता पेट काटकर जमा किए रुपए, लास्ट टाइम पर मालिक का यूटर्न

Published : Sep 03, 2022, 11:56 AM ISTUpdated : Sep 03, 2022, 02:06 PM IST
बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए मजदूर पिता पेट काटकर जमा किए रुपए, लास्ट टाइम पर मालिक का यूटर्न

सार

मजदूर पिता ने तेल चोरी के आरोप में बंद बेटे के भविष्य बचाने के लिए अपनी मेहनत की कमाई से 1 लाख देकर उसको छुड़ाने की कोशिश की क्योंकि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। लेकिन पीड़ित पिता को उसके मालिक ने उसे धोखा दे दिया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में जेल में बंद कैदी को छुड़वाने के लिए  एक मजदूर पिता से उसके मालिक ने ही एक लाख रुपए मांग लिए। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बेटे के भविष्य के लिए पिता ने जैसे- तैसे वह रुपये भी दे दिए। पर रुपये देने के बाद भी उसके बेटे की रिहाई नहीं हुई। अब मालिक रुपए लौटाने से भी इन्कार कर रहा है। बेबस पिता ने अब कोतवाली थाने में मालिक व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमें दोनों पर कार्रवाई करते हुए रुपए वापस दिलवाने की मांग की गई है।

कुंए पर करता है मजदूरी
लोसल के रेशम निवासी श्रवणराम भूरा पुत्र श्री राम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह पिछले 5 साल से टाटनवा निवासी हनुमान सिंह पुत्र जगमाल सिंह के कुए पर मजदूरी करता है। 2 जुलाई को तेल चोरी के जुर्म में उसके बेटे प्रहलाद कुमार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रहलात प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था ऐसे में उसके भविष्य को देखते हुए उसने तेल चोरी के मामले में उसका नाम कटवाने के लिए मालिक हनुमान सिंह को कहा। इस पर उसने अपने बेटे बिरजू उर्फ विजेंद्र सिंह से बात कर काम करवाने की बात कही। 

बेटे को छुड़ाने के लिए मांगे 2 लाख 
6 अगस्त को मजदूर पिता को मालिक के बेटे ने विजेन्द्र सिंह ने उसे सीकर बुलाया। जहां एक रात रखने के साथ उसने प्रहलाद का मुकदमे से नाम हटवाने के लिए पुलिस द्वारा दो लाख रुपए मांगे जाने की बात कही। उसने कहा कि डेढ लाख रुपए में काम हो जाएगा। रिपोर्ट में बताया कि इस पर उसने विजेन्द्र को एक लाख रुपए पेशगी देकर 50 हजार रुपये काम पूरा होने के बाद देने को कहा। पर रुपए लेने के बाद भी पुलिस ने जब बेटे को कोर्ट में पेश कर दिया तो उसने हनुमान सिंह से फिर कहा। इस पर उसने पहले तो एक लाख रुपए वापस देने को कहा, लेकिन बाद में रुपये देने से साफ मुकरते हुए धमकी भी देने लगा। 

पुलिस को रुपए देने की बात कर रहा आरोपी
रिपोर्ट में उसने बताया कि उसने टाटनवा गांव के अन्य मौजीज लोगों की मध्यस्थता से भी रुपए वापसी की कोशिश की। लेकिन, उसने रुपये आगे पुलिस को देने की बात कहते हुए रुपये देने से इन्कार कर दिया। रिपोर्ट में लिखा कि दोनों पिता- पुत्र ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े- जालौर के बाद उदयपुर में दलित छात्राओं के साथ भेदभाव: पीड़िताओं ने दाल परोसी तो कुक ने फिंकवा दिया पूरा खाना

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची