राजस्थान मौसम के ताजा हालः राज्य में आज भी होगी भारी से अति भारी बारिश, प्रदेश में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिवेट हो गया है, जो कि गुरुवार के दिन भी जारी रहेगा। राज्य के ज्यातादर पूर्वी हिस्से में इसका असर देखने को  मिल रहा है। यहां के लिए मौसम विभाग ने यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके जिलें के ताजा हाल।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 15, 2022 6:05 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी गुरुवार को भी जारी रहेगी। आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। हालांकि इसका असर पूर्वी राजस्थान में ही ज्यादा रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मानसूनी गतिविधियां ज्यादातर पूर्वी राजस्थान में ही देखने को मिलेगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर व उदयपुर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा व टोंक में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की तथा पूर्वी राजस्थान के ही बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ व सवाई माधोपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Latest Videos

कमजोर हुआ मानसूनी तंत्र
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बरसात की संभावना वाला मानसूनी तंत्र का असर आज ही ज्यादा रहेगा। कल से ही इसका असर कम हो जाएगा। ऐसे में बरसात की गतिविधियां अब कल से ही कम हो जाएगी। जो आगामी करीब एक सप्ताह तक कम ही रहेगी। 

तापमान में दर्ज हुई गिरावट
प्रदेश में मानसून के सक्रीय होने से तापमान में फिर कमी दर्ज हुई है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बरसात बहुत कम होने से तापमान में ज्यादा कमी दर्ज नहीं हुई। यहां अधिकतम तापमान में दो से ढाई डिग्री का अंतर ही दर्ज हुआ। जिसके साथ बुधवार को अधिकतम तापमान  फलौदी में 38.6, जैसलमेर में 38.1 तथा बीकानेर में 38 डिग्री दर्ज। जो पिछले सप्ताह 41 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, पूर्वी राजस्थान में बारिश के बाद तापमान में पांच डिग्री तक की कमी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़े- राजस्थान सरकार 1.33 करोड़ महिलाओं को देगी स्मार्टफोन, 3 साल तक इंटरनेट भी फ्री...जानिए कैसे और किन्हें मिलेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev