राजस्थान मौसम के ताजा हालः प्रदेश में आज हल्की से मध्यम, कल से भारी बारिश का अलर्ट जारी, जाने जिलों की स्थिति

राजस्थान में मौसम ने फिर करवट बदल रहा है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में बुधवार को हल्की से मीडियम बारिश हो होगी। तो वहीं गुरुवार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानिए अपने जिलें का हाल...
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 3, 2022 5:01 AM IST / Updated: Aug 03 2022, 05:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय होने लगा है। मंगलवार को चित्तोडगढ़़, करौली, उदयपुर, अलवर, टोंक व सीकर के कुछ इलाकों में बारिश के बाद प्रदेश में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। वहीं, गुरुवार से तो मानसून फिर अपने पूरे शबाब पर पहुंचने की संभावना है। जिससे अचंल में एक बार फिर भारी से अति भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इस संबंध में मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभागों में हल्की से मध्यम तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर  संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार को कई जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है।

आज यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार ये बारिश राजधानी जयपुर, दौसा,  अलवर, भरतपुर , सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, चूरू , सीकर, नागौर और आसपास के इलाकों होगी। जो अब किसी भी समय हो सकती है।

Latest Videos

कल यानि गुरुवार 4 अगस्त से शुरू हो भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश का दौर गुरुवार से फिर प्रदेश में लौटेगा। इस दौरान पहले दिन पूर्वी राजस्थान के अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं व सीकर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात होने की संभावना है। जबकि अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, टोंक तथा उदयपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

15 अगस्त तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिर शुरु होने वाली मानसूनी बारिश का दौर आगे 15 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। जिसके बीच में भी ब्रेक होगा। फिलहाल चार अगस्त से शुरू होने वाली भारी बारिश आगामी तीन से चार दिन जारी रहेगी। इसके बाद एक बार हल्के विराम के बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान भी पूर्वी राजस्थान में ज्यादा बारिश की संभावना रहेगी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में मानसून ने बदली करवट: 21 जिलों में अलर्ट, पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में 48 घंटे में होगी भारी बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें