
जयपुर (jaipur). राजस्थान में तेज सर्दी का असर अब पूरी तरह से शुरु हो चुका है। सुबह के समय खेतों में फसलों और पानी की पाइप ऊपर ओस की बूंदे देखी जा रही है। वहीं अब सुबह के समय तेज सर्दी के चलते लोग भी अलाव ताप से नजर हुए आते हैं। इतना ही नहीं राजस्थान में अब पशु भी अलाव का सहारा लेने लगे हैं। इन पशुओं के मालिक सुबह के समय सर्दी से बचाव के लिए इन पशुओं को अलाव के पास बैठा देते हैं।
प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश में मौसम की बात करें तो सबसे ठंडे माने जाने वाले शेखावाटी के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फतेहपुर में तापमान 2.4 डिग्री से बढ़कर 3.7 डिग्री हुआ है। हवा में आए बदलाव के चलते तापमान में यह बढ़ोतरी हुई है। लेकिन अब एक बार फिर शेखावाटी सहित प्रदेश भर में उत्तरी हवाएं सक्रिय हो चुकी है। ऐसे में तापमान में गिरावट होना संभव है। ऐसे में फतेहपुर में तो इस सप्ताह तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया जा सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने ये दी जानकारी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में फिलहाल 30 नवंबर तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे यहां तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट होगी। वही इसके बाद दिसंबर महीने की शुरुआत में लोकल चक्रवात एक्टिव होने से बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यदि वह बारिश होती है तो बारिश होने के बाद मौसम जैसे ही खुलेगा वैसे ही प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी। इसके बाद कोहरा भी लंबे समय तक छाया रहेगा। वहीं अब सर्दियों में फसलों को पाले से बचाने के लिए किसानों ने बचाव करना भी शुरू कर दिया है।
10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ समय से पहले आई सर्दी
वही पिछले 10 सालों की बात करें तो राजस्थान में इस बार सर्दी की शुरुआत जल्दी हुई है। मानसून भी यहां करीब 3 महीने से ज्यादा रहा। ऐसे में इस बार सर्दी भी फरवरी महीने तक बने रहने की संभावना है। ऐसे में यहां दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह तक कोहरा छाने की शुरुआत हो सकती है। जो जनवरी तक सुबह शाम देखने को मिलेगा। वही फरवरी तक भले ही ठंड हो लेकिन जनवरी बाद दोपहर के तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी। जिससे कि केवल रात को ही सर्दी का एहसास होगा।
यह भी पढ़े- राजस्थान मौसम के ताजा हालः बढ़ती ठंड ने बदली लोगों की एक्टिविटी, जल्दी बंद होने लगे मार्केट
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।