राजस्थान के मौसम के ताजा हालः प्रदेश में शुक्रवार के लिए 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ये जिले होंगे तर

राजस्थान में मानसून एक्टिव रहने से बारिश का दौर जारी है। जिससे जल की आपूर्ति के साथ कुछ समस्याएं पैदा हो रही है। कहीं गर्भवती महिला चलती नांव में बच्चें को जन्म दे रही है, तो कहीं कोई धाम पानी में डूबा जा रहा है। जानिए आज बादल किन किन जिलों को करेंगे तर।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 12, 2022 5:53 AM IST

जयपुर. राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। गुुरुवार को भी  बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बरसात जमकर बरसी। जिससे बेणेश्वर धाम तो टापू में तब्दील हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में शुक्रवार को भी बरसात का अलर्ट जारी किया है। जो आज भी कई जिलों में भारी गति से होगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। जो हल्की तो कहीं भारी गति से होगी।

शुक्रवार यानि आज यहां भारी बारिश संभव
मौमस विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। केंद्र की ओर से जारी येलो अलर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और चूरू में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बरसात हो सकती है।  जबकि पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में मेघ गर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है।

Latest Videos

शनिवार के दिन के लिए यहां अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा , धौलपुर, झुंझुनूं , सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जैसलमेर और जोधपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, करौली और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

39 डिग्री पहुंचा फलौदी का पारा
इस बीच पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में पारा बढ़ने का क्रम भी जारी रहा। जो सबसे ज्यादा जोधपुर के फलौदी में 39 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद  सबसे ज्यादा गर्मी 36.8 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ जैसलमेर तथा 36.5 डिग्री पारे के साथ श्रीगंगानगर जिले में रही।

यह भी पढ़े- राजस्थान में जलप्रलय: बेणेश्वर धाम बना टापू, उदयपुर में बिगड़े हालात...कई लोग बारिश के कहर में फंसे

Share this article
click me!

Latest Videos

New Rules From 1 October 2024: UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 10 नियम
'ये कॉफी शॉप नहीं कोर्ट है' क्यों चीफ जस्टिस ने भरी अदालत में वकील को पढ़ाया पाठ
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case