राजस्थान में गुरुवार को भी भारी बरसात की चेतावनी, दो दिन का यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी, जाने अपने जिलें का हाल

राजस्थान में मानसून ने पूरे प्रदेश को घेर लिया है, साथ ही लगातार वहां बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने गुरुवार को भारी बरसात की चेतावनी दी है साथ ही अगले दो दिनों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया। इस बीच जाने आपके जिलें के मौसम का क्या मिजाज है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 14, 2022 5:36 AM IST / Updated: Jul 14 2022, 11:08 AM IST

जयपुर. राजस्थान में बुधवार 13 जुलाई को पूर्वी जिलों में जमकर बरसे बादल गुरुवार को भी प्रदेश में मेहरबान रहेंगे। इस दौरान भी कई जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बरसात होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। जो हल्की से अतिभारी तक होने की संभावना बनी हुई है।

यहां हुई बरसात
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 13 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से  भारी बरसात हुई। इस दौरान प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, कोटा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, जोधपुर, बूंदी, बारां, सिरोही व बांसवाड़ा सहित कई जिले बरसात से भीगे।

Latest Videos

अब इन जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज पूर्वी राजस्थान के सिरोही व उदयपुर जिलों में तीव्र मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बरसात की संभावना जताई है। इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अलवर, जयपुर, झुंझुनूं व सीकर जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की व बांसवाड़ा, डूंगरपुर , झालावाड़ व राजसमंद जिले में कहीं-कहीं भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में चूरु, गंगानगर, हनुमानगढ़  व बीकानेर जिलों में भी मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की व बाड़मेर, जालौर, पाली व जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बरसात जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, झालावाड़, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा व  राजसमंद जिलों व पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जोधपुर जिलों में हल्की बरसात हो सकती हैे। जिसका येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी राजस्थान में गर्मी कायम
इधर, बरसात का असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा होने से पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का असर अब भी कायम है। बुधवार को भी पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान गंगानगर में 40.0 डिग्री रहा। वहीं, पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री करौली में दर्ज हुआ।

यह भी पढ़े- जयपुर शर्मसार:10 साल की मासूम पिता संग देख रही थी TV, मां किचन में-बेटी को अंदाजा नहीं था आगे जो होने वाला है

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh