राजस्थान में अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर था जिसके कारण वहां गर्मी का असर कम हो गया था लेकिन अब फिर से तापमान बढ़ने लगा है। जाने वहां के क्या है हाल।
जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के साथ राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर फिर लौटेगा। जिसमें धूप व तापमान में तेजी के साथ एक बार फिर लू आमजन को झुलसाएगी। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में लू की शुरुआत बुधवार से पश्चिमी राजस्थान से होगी। जो 20 मई तक पूर्वी राजस्थान को भी अपनी जद में ले लेगी। इस दौरान प्रदेश के तापमान में दो से तीन डिग्री का उछाल आने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में आगामी दिनों में धूलभरी आंधी का दौर भी देखने को मिल सकता है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। जिसे साथ ज्यादातर जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में लू की भी वापस शुरुआत होगी। जिसका असर गुरुवार को श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर जिलों में देखने को मिलेगा। 20 मई से पूर्वी राजस्थान भी लू की जद में आ जाएगा। जिससे अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और बारां जिलों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। इसके साथ पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू जिलों में भी गर्म हवाएं आमजन को सताएगी। इस बीच श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं धूल भरी आंधी के साथ अचानक से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं भी चलने के आसार हैं।
श्रीगंगानगर रहा सबसे गर्म
इधर, पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश का श्रीगंगानगर जिला सबसे गर्म रहा। जहां अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद धौलपुर का पारा 44.7,चूरू का 44, बीकानेर का 42.5, जयपुर का 41.2, अलवर का 42.5, कोटा का 42.8, सीकर का 41.2, चूरू का 44, बाडमेर का 41.8 डिग्री से. दर्ज हुआ। यह तापमान आने वाले दिनों में लगातार बढ़ेगा।