राजस्थान के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज के बाहर शर्मनाक कांड: छात्राओं को देख न्यूड हो जाता सनकी, गंदे इशारे करता

स्कूल-कॉलेज के बाहर मनचलों को पकड़ने निर्भया स्क्वॉड की तैनाती रहती है। महिला पुलिसकर्मी सादे वर्दी में ड्यूटी देती हैं लेकिन इस घटना ने काम करने के तरीके की पोल खोल दी है। क्योंकि पिछले कई दिनों से यह हरकत चल रही है लेकिन एक भी महिला पुलिसकर्मी वहां दिखाई नहीं दी।
 

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के सबसे बड़े गर्ल्स सरकारी कॉलेज के बाहर पिछले 10 दिन से जो चल रहा था, इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो एक बार तो पुलिस वाले भी दंग रह गए। गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने पुलिस को कुछ वीडियो दिए तो पुलिस वालों के होश उड़ गए। दरअसल वीडियो में एक लड़का अपनी कार में बैठकर कॉलेज के बाहर लड़कियों को गंदे इशारे करता दिख रहा है। वह पूरी तरह न्यूड था और गंदे काम करता दिख रहा है। सनकी लड़के की इस सनक को वीडियो में कैद कर लिया गया है। अब सीसीटीवी कैमरे और लड़कियों से मिले वीडियो के आधार पर पुलिस उस कार वाले की तलाश कर रही है। 

लड़कियों ने वीडियो बनाया, पकड़ने की कोशिश की
दरअसल जयपुर (Jaipur) के लाल कोठी थाना क्षेत्र में आने वाले महारानी कॉलेज (Maharani College) के बाहर की यह घटना है। बताया जा रहा है कि लग्जरी कार में आने वाला एक लड़का इस तरह की अश्लील हरकतें करता है। कॉलेज के बाहर दोपहर में जब गर्ल्स की छुट्टी हुई तो यह लड़का अपनी कार को लेकर कॉलेज के बाहर पहुंचत जाता है और अपनी कार में ही गंदे इशारे और गंदी हरकतें करता है। निर्वस्त्र होकर लड़कियों को गंदे कमेंट देता है साथ ही अपने साथ चलने के लिए भी दबाव बनाता है। 

Latest Videos

लड़कियों ने पकड़ने की कोशिश की तो भागा
पिछले कई दिनों से यही घटनाक्रम चल रहा है। लेकिन शनिवार को कुछ छात्राओं ने बहादुरी दिखाते हुए इस लड़के का वीडियो बनाया। गंदी हरकतें करते हुए कई वीडियो बनाए गए और उसके बाद लड़कियों के एक समूह ने कार को घेर लिया। ताकि लड़के को पकड़ा जा सके। लेकिन उसने अचानक कार की स्पीड बढ़ा दी और उसके बाद वहां से फरार हो गया। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस भी खाली हाथ ही रह गई । 

निर्भया स्क्वॉड का गठन, महिला पुलिसकर्मी ही नहीं
दरअसल कॉलेज के बाहर इव टीजिंग, स्कूलों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ और कार्यस्थलों के बाहर महिलाओं से होने वाली अश्लील, गंदी हरकतों को देखते हुए ही करीब 4 साल पहले जयपुर पुलिस कमिश्नर ने निर्भया स्क्वॉड नाम से एक दल गठन किया था। महिलाओं का यह दल स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थल के बाहर सादे वर्दी में रहता है, ताकि उन मनचलों को पकड़ा जा सके जो इस तरह की गंदी हरकतें घटिया हरकतें करते हैं। इसमें अधिकतर महिला पुलिसकर्मी ही शामिल हैं। लेकिन पिछले 10 दिन से शहर के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज के बाहर इस घटना का होना और वहां पर महिला पुलिसकर्मियों का नहीं होना निर्भया स्क्वॉड पर सवाल खड़े कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद डीसीपी ने भी इसकी रिपोर्ट मांगी है साथ ही कई छात्राओं के परिजन कॉलेज भी पहुंचे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market