
जयपुर (राजस्थान). चर्चित आईएएस और वर्तमान में जैसलमेर कलक्टर डीना डाबी एक मैसेज के कारण परेशान हैं। इस मैसेज के बारे में एसपी तक को सूचना दी गई है और एसपी ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए मैसेज वायरल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान भी की जा चुकी है। टीना डाबी के नाम से वायरल हो रहे ये मैसेज सरकारी अफसरों तक भेजे गए हैं और इन मैसेज के वायरल होने के कारण उन्होनें अब खुद अफसरों से अपील की है।
आखिर क्या है ये मैसेज, जिसके कारण परेशान हैं टीना डाबी
जैसलमेर कलक्टर लगीं टीना डाबी के नाम से दरअसल एक मैसेज इन दिनों जैसलमेर में वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपनी वाट्सएप डीबी पर आईएस की डाबी की फोटो लगाई है और इस फोटो के जरिए उनके मातहत अफसरों को मैसेज भेजे गए हैं। इंग्लिश में भेजे गए इन मैसेज में अमेजन गिफ्टस की और कैश की डिमांड की गई है। ये मैसेज जब यूआईटी की अफसर के पास आया तो वे भी चौंक गई। अफसर सुनीता चौधरी का कहना था कि इग्लिश तो मैडम की तरह ही शॉर्प थी। लेकिन फिर भी मैने उनसे फोन कर जानकारी करने के बारे में सोचा और उनको फोन कर ही लिया । पता चला कि ये फेक मैसेज है।
एसपी ने जानकारी जुटाई तो डूंगरपुर में मिला नंबर यूज करने वाला
इस मैसेज के बारे में जब एसपी जैसलमेर को सूचना दी गई तो तत्काल साइबर टीम की मदद से एसपी ने आईपी एड्रेस निकाल लिया। पता चला कि नंबर डूंगरपुर जिले में किसी के नाम से यूज हो रहा है। उसे टिडेन कर लिया गया है। हांलाकि वह अभी घर से गायब है। इस बीच टीना डाबी ने अपील की है कि उनके नाम से वायरल होने वाले ये मैसेज फेंक हैं। उनके पास सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर है। अत जनता और सरकारी अफसर सावधान रहें।
यह भी पढ़ें-कलेक्टर बनते ही IAS टीना डाबी के लिए आई टेंशन वाली खबर, सरकार तक मच गया हड़कंप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।