बारात की वापसी में दूल्हे और बारातियों में लगी ऐसी रेस कि फूलों से सजी कार बन गई दूल्हा-दुल्हन के लिए काल

Published : Jul 03, 2020, 11:24 AM IST
बारात की वापसी में दूल्हे और बारातियों में लगी ऐसी रेस कि फूलों से सजी कार बन गई दूल्हा-दुल्हन के लिए काल

सार

दिल दहलाने वाली यह तस्वीर एक सबक है। दुल्हन को ब्याहकर घर लौट रहे दूल्हे और बारातियों में रेस लग गई। पहले पहुंचने की जल्दबाजी में दूल्हे की कार किसी पत्थर से टकराई और उसका टायर फट गया। इसके बाद कार उछाल भरते हुए..पलटते हुए दूर जा फिंकी। इस हादसे में दुल्हन सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी। दूल्हा गंभीर घायल हुआ था। अब उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा 1 जुलाई की शाम को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में हुआ था।

जैसलमेर, राजस्थान. दुर्घटना से देर भली! यह स्लोगन हर किसी ने पढ़ा होगा। लेकिन कम ही लोग इसका सही से पालन करते हैं। जल्दबाजी अकसर बड़े हादसों का जन्म दे देती है। दिल दहलाने वाली यह तस्वीर भी इसी का एक उदाहरण है। दुल्हन को ब्याहकर घर लौट रहे दूल्हे और बारातियों में रेस लग गई। पहले पहुंचे की जल्दबाजी में दूल्हे की कार किसी पत्थर से टकराई और उसका टायर फट गया। इसके बाद कार उछाल भरते हुए..पलटते हुए दूर जा फिंकी। इस हादसे में दुल्हन सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी। दूल्हा गंभीर घायल हुआ था। अब उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा 1 जुलाई की शाम को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में हुआ था। दूल्हे ओमप्रकाश को गंभीर हालत में जोधपुर रैफर किया गया था। 

एक-एक करके दुनिया से चले गए दुल्हन-दूल्हा
दुल्हन सुशीला की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद गुरुवार देर रात दूल्हे ओमप्रकाश ने भी दम तोड़ दिया। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद बारातियों में जल्द घर पहुंचकर बधाई लेने की शर्त लग गई थी। इसी के चलते बारातियों और दूल्हे की कार एक-दूसरे से आगे भागने लगीं। अचानक किसी पत्थर से टकराकर दूल्हे की कार का टायर फट गया। इसके बाद कार बेकाबू होकर पलट गई।

मातम में बदली खुशियां
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दूल्हे की उम्र 22, जबकि दुल्हन की 19 साल थी। हादसे में कार ड्राइवर 24 वर्षीय गोविंदाराम, 22 वर्षीय चम्पाराम और 18 वर्षीय पूनमाराम ने मौके पर नही दम तोड़ दिया था। वहीं, गंभीर रूप से घायल दूल्हा-दुल्हन को जैसलमेर लाया गया था। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, खुशियों के माहौल में मातम पसर गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट