दूल्हे से 17 लाख लेकर दुल्हन बोली शादी का रजिस्ट्रेशन कराओ फिर मनाएंगे सुहागरात, पढ़ें माथा पीटने वाला कांड

राजस्थान के जालोर जिल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी कई शादियां हो चुकी हैं। 7 साल का बेटा होने के बाद भी वह दुल्हन बन जाती है। इतना ही नहीं सुहागरात में दूल्हे को टच तक नहीं करने देती है।

जालौर. राजस्थान के जालोर शहर से खबर है।  करीब डेढ़ साल पहले हुई एक शादी के बाद पुलिस ने दुल्हन को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने राजस्थान के कई शहरों में कई शादियां कर ली और कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। शादी करने के बाद वह संबंध बनाने के लिए पति को कई दिनों तक टालती रहती और उसके बाद मौका देखकर फरार हो जाती । ताजा मामला जालौर के बागोड़ा थाना इलाके का है।

17 लाख रुपए गिनाए और शादी से पहले हो गई फु्र्र
पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बागोड़ा थाना इलाके में रहने वाले हरि सिंह ने कुछ लोगों की मदद से गुजरात के अरावली जिले में रहने वाली सुगना  नाम की महिला से शादी की थी । सुगना ने अपने आप को गरीब बताया था और शादी करने के लिए पैसा नहीं होना बताया था।  इस पर सुगना और उसके साथ उसकी गैंग ने अलग-अलग स्वांग रचा और हरि सिंह और उसके परिवार से करीब 1700000 रुपए ले लिए।  उसके बाद हरि सिंह और सुगना की शादी हो गई ।

Latest Videos

सुहागरात मनाने से कर दिया इंकार
 शादी के 2 दिन बाद जब सुहागरात का समय आया तो सुगना ने हरि सिंह को संबंध बनाने से मना कर दिया।  उसने कहा कि पहले शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। अगले ही दिन सुगना और हरिसिंह बाइक पर बैठकर रजिस्ट्रेशन कार्यालय पहुंचे । वहां पर सुगना ने भागने की तैयारी पहले ही कर ली थी । उसने हरिसिंह को रजिस्ट्रेशन फार्म लेने के लिए भेज दिया और पीछे से किसी के साथ बैठकर बाइक से फरार हो गई। हनी सिंह ने अपनी बाइक से पीछा भी किया लेकिन बात नहीं बनी।  

पुलिस ने किया दुल्हन की गैंग का शॉकिंग खुलासा
अब पुलिस ने सुगना को गुजरात से गिरफ्तार किया है।  जांच पड़ताल में सामने आया है कि सुगना पहले से शादीशुदा है उसके पति का नाम भावेश है । सुगना का 7 साल का एक बेटा भी है । सुगना और उसकी गैंग के 5 लोगों ने मिलकर यह पूरा खेल रचा । हरि सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार भैरव सिंह ने यह शादी कराई थी । बाद में पता चला कि भैरव सिंह ने भी उन लोगों से पैसे लिए थे । अब सुगना को आज कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे रिमांड पर सौंप दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी