राजस्थान में मंदिर के पुजारी की बेटी की अनोखी शादी: मामा बनकर पहुंचे पुलिसवाले, निभाई ये खास रस्म

Published : Dec 01, 2022, 12:11 PM ISTUpdated : Dec 01, 2022, 03:29 PM IST
राजस्थान में मंदिर के पुजारी की बेटी की अनोखी शादी: मामा बनकर पहुंचे पुलिसवाले, निभाई ये खास रस्म

सार

राजस्थान के जालौर जिले में एक सुकून देने वाला नजारा देखने को मिला। जहां पुलिसवाले एक लड़की के मामा बनकर शादी समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने वहां एक रस्म निभाते हुए लड़की के परिवार को उपहार दिए।

जालौर (jalore). राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल इलाके से पुलिस की अनूठी पहल सामने आई है। यहां एक मंदिर पुजारी की बेटी की शादी में पूरे पुलिस थाने का स्टाफ मामा बनकर उसका भात भरने के लिए आया। इन पुलिस वालों ने शादी में सवा लाख रुपए का भात भरा है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है।

पुलिस थाने के पास मंदिर में है लड़की के पिता पुजारी, मामा बनकर पहुंचे पुलिस कर्मचारी
दरअसल जालौर जिले के भीनमाल गांव में माता जी के मंदिर के पुजारी की बेटी की शादी है। मंदिर पुलिस थाने के नजदीक होने के चलते सभी पुलिसकर्मियों का पुजारी के परिवार से अच्छा लगाव था। ऐसे में पुलिस वालों ने यह पहल की। खास बात तो यह है कि पुजारी के परिवार को इस बारे में पहले से बिल्कुल भी पता नहीं था कि पुलिसकर्मी उनकी बेटी की शादी में मामा बनकर पहुंचेंगे। शादी के बीच भात का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान पुलिस थाने का पूरा स्टाफ सवा लाख रुपए का भात लेकर वहां पहुंचा। और हर एक रस्म के साथ भात भरा।

पहले भी पुलिसवाले अटेंड कर चुके है ऐसे कार्यक्रम
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब किसी बेटी की शादी में पुलिस ऐसा काम किया हो प्रोग्राम इससे पहले नागौर जिले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने एक बेटी की शादी में भात भरा था। दरअसल यह बेटी एक पुलिसकर्मी की बहन की। जो किसी घटना में मर गया था। वही हाल ही में राजस्थान के सीकर जिले में भी एक पुलिस थाने में थाने के स्टाफ ने एक कुक की बेटी की शादी में 51 हजार रूपए का कन्यादान दिया था।

भीनमाल थाने के स्टाफ का कहना है कि ड्यूटी पर वह चाहे कितने ही सख्त क्यों ना हो। लेकिन सामाजिक और मानवीय भावनाएं उनके अंदर भी होती है। समाज में ऐसे कार्य करने पर उन्हें बहुत अच्छा लगता।

यह भी पढ़े- राजस्थान की बेटी की शादी का कार्ड क्यों हो गया दुनियाभर में वायरल, पढ़ें आखिर इसमें ऐसा क्या है...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद