राजस्थान सांसद देवजी पटेल के नाम से आपत्तिजनक वीडियो वायरल, महिला के साथ इस हालत में दिखे...लोगों के उड़े होश

Published : Jun 25, 2022, 08:07 PM ISTUpdated : Jun 25, 2022, 08:21 PM IST
 राजस्थान सांसद देवजी पटेल के नाम से आपत्तिजनक वीडियो वायरल, महिला के साथ इस हालत में दिखे...लोगों के उड़े होश

सार

राजस्थान के जालौर सांसद देवजी पटेल ने नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनको एक महिला के साथ नाचते हुए दिखाया जा रहा है। वॉइस रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल की जिसमें कहा गया कि सांसद महिला के साथ डांस कर रहे हैं। जो एक महिला को इस तरह ना चाहेंगे।      

जालौर (राजस्थान). जालौर की चितलवाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक बुजुर्ग का लड़की के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें बताया गया कि है जालौर सिरोही के सांसद देवजी पटेल है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सांसद के निजी सचिव तक पहुंचने के बाद उन्होंने चितलवाना थाने में मामला दर्ज करवाया।

आपत्तिजनक हालत में दिख रहा बुजुर्ग
सांसद के निजी सचिव विशन पटेल ने रिपोर्ट में बताया कि धनेरिया नर्मदा नहर सिंह के एक व्हाट्सएप ग्रुप में सांसद का नाम जोड़कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। जिसमें दिख रहा एक बुजुर्ग व्यक्ति आपत्तिजनक हालत में है। पुलिस ने निजी सचिव की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भीखाराम विश्नोई (34) को डिटेन किया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 'सांसद महिला के साथ कर रहे डांस'
आरोपी ने वीडियो के साथ एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल की जिसमें कहा गया कि सांसद महिला के साथ डांस कर रहे हैं। जो एक महिला को इस तरह ना चाहेंगे। उनके लिए आम जनता को नचाना कोई बड़ी बात नहीं है। 2024 में जालौर चुनाव में नया चेहरा देखने को मिलेगा। 

लाखों लोगों ने देखा सांसद नाम से वायरल हुआ ये वीडियो
मामले में सांसद देवजी पटेल ने भी एसपी हर्षवर्धन को लेटर लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी छवि बिगाड़ने के लिए उनका वीडियो वायरल किया। लाखों लोगों ने देखा सांसद देवजी पटेल के नाम से वायरल हुआ यह वीडियो जालौर सिरोही समेत आसपास के कई जिलों में 2 दिनों तक की जमकर वायरल हुआ। जिसे लाखों लोगों ने देखा।

यह कोई पहला मामला नहीं...
प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है जब किसी जनप्रतिनिधि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई सांसद और विधायकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हालांकि सभी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ दिनों में ही आरोपियों को पकड़ लिया।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची