जालोर में मंगलवार के दिन फिर से टेंशनः फिर एक जुट हो रहा जन सैलाब, एक्शन में पुलिस महकमा

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की शिक्षक की पिटाई के बाद जान के बाद प्रदेश में 36 कौम ने विरोध दर्ज कराया था। मंगलवार के दिन फिर से इसके लोग एकजुट हो रहे है, जिसने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। मामले की जानकारी होने के बाद कई पुलिस अफसर जिलें में पहुंच रहे है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 30, 2022 7:29 AM IST / Updated: Aug 30 2022, 06:18 PM IST

जालोर. राजस्थान के जालोर में दलित बच्चे इंद्र मेघवाल की मौत के बाद आज यानि मंगलवार 30 अगस्त के दिन पुलिस प्रशासन के लिए फिर से टेंशन भरी खबर है। दरअसल मंगलवार के दिन फिर से 36 कौम के लोग एकजुट हो रहे हैं और उनके साथ ही करणी सेना के लोग भी मौके पर आ रहे हैं। इन सूचनाओं के बाद जालोर में पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है। 36 कौम के लोग और करणी सेना के लोग  मलकेश्वर मठ में जमा हो रहे हैं। पुलिस ने मठ के आसपास और इंद्र मेघवाल के घर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ा दिया है। 

इसलिए जमा हो  रही है 36 कौम और करणी सेना 
दरअसल तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले जालोर के दलित छात्र इंद्र की मौत के बाद से बवाल लगातार जारी है। पीडित परिवार से मिलने के राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों से दलित समाज के नेताओं के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से माहौल शांत हो गया। अब माहौल में फिर से उबाल आ सकता है। आज जालोर स्थित मलकेश्वर मठ मे जमा हो रहे 36 कौम के लोग और करणी समाह के लोग पीडित परिवार के साथ ही कथित आरोपी पक्ष के लिए भी जमा हो रहे हैं। उनकी मांग है कि इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक रुप नहीं दिया जाए और इसकी सही तरह से जांच की जाए। 

Latest Videos

एसआईटी जांच कर रही, जल्द सौपेगी रिपोर्ट
उधर इस मामले में सरकार की ओर से नियुक्त एसआईटी भी जांच कर रही है। पिछले दिनों एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा ने भी जालोर का दौरा किया था और रिपोर्ट तैयार की थी। उसके बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। अब एसआईटी की रिपोर्ट का सरकार को इंतजार है। सरकार ने इस मामले में अभी तक मटके वाली थ्यौरी पूरी तरह से नहीं मानी है।

यह भी पढ़े- मथुरा से धौलपुर आए थे एक ही परिवार के तीन सदस्य, भरतपुर में खौफनाक हादसे के बाद हवा में उछले शव

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts