मथुरा से धौलपुर आए थे एक ही परिवार के तीन सदस्य, भरतपुर में खौफनाक हादसे के बाद हवा में उछले शव

Published : Aug 30, 2022, 11:52 AM IST
मथुरा से धौलपुर आए थे एक ही परिवार के तीन सदस्य, भरतपुर में खौफनाक हादसे के बाद हवा में उछले शव

सार

राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक ही फैमली के रहने वाले हैं और धौलपुर से दर्शन करके लौट रहे थे। रास्ते में हुए हादसे में तीनों की मौत। 

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आए हैं। घटना में बाप बेटे सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तीनों मृतकों उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं। जो राजस्थान के धौलपुर में दर्शन करने के लिए आए थे। वापस लौटते समय अचानक उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई जो सड़क से उतरकर सीधे पास की एक दीवार में जा टकराई। तीनों बाइक सवार उछलकर दीवार से जा भिड़े। जिस कारण मौके पर ही मौत। फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले मान सिंह ठाकुर और बेटा चंद्रपाल और मान सिंह का भाई हरबंस सोमवार सुबह राजस्थान के धौलपुर जिले के बाबू महाराज के मेले में दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो भरतपुर के रामपुरा में मुसेकापुरा मैं उनकी बाइक अनबैलेंस हो गई जो सीधे तेज स्पीड में दीवार से जा टकराई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

नहीं लगाया था हेलमेट
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में अब तक के सामने आया है कि तीनों ने ही बाइक पर हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जब बाइक टकराई तो एक तेज धमाका हुआ। जिसके बाद तीनों बाइक सवार दीवार से जा टकराए। दीवार से टकराने के बाद तीनों के सिर से काफी खून बहने लगा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ही तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उनके घर वालों तक पहुंची। और घरवालों को इसकी सूचना दी। जैसे ही परिजन देर शाम पोस्टमार्टम करवाने के लिए भरतपुर पहुंचे तो उनका भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। भरतपुर में हुई इस घटना में एक ही परिवार के तीन चिराग बुझ गए। बताया जा रहा है कि परिवार में नवंबर में शादी भी होनी थी। जिसकी भी तैयारियां चल रही थी।

इसे भी पढ़ें-  पत्नी की मौत के बाद बेटी को कमरे में रखा बंद, फिर 1 साल तक भाई और बाप करते रहे रेप, ऐसे हुआ खुलासा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची