
झालावाड़ (jhalawar). राजस्थान के झालावाड़ जिले में बीती रात एक किसान के साथ जो बीता उसने उसे अपने खाने गुजारे के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल यहां पीड़ित किसान से 28 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित अपनी फसल को बेचकर मंडी से लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसके साथ यह लूट की। अब लूट के बाद किसान के पास खाने तक भी लाले पड़ चुके हैं। क्योंकि उसने अपनी सारी जमा पूंजी इसी फसल में लगा दी थी। घटना झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में चौमहला कृषि मंडी के पास हुई।
फसल बेचकर घर लौट रहा था किसान, पूरी कमाई लूट ले गए बदमाश
प्रीत व्यापारी मनीष ने बताया कि वह फसल बेचकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसके पास करीब 28 लाख रुपए थे। यहां चारबाड़ी और कचनार गांव के पास तीन बदमाशों ने पहले तो उसकी बाइक को हाथ देखकर रुकवाया और फिर लाठी से उसके सिर पर वार किया। इसके बाद बदमाशों ने मनीष के सिर पर बंदूक तान दी और फिर 28 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। साथ ही व्यापारी का मोबाइल भी छीन लिया। व्यापारी का कहना है कि उसके परिवार में अगले 3 महीने में शादी भी होनी है। जिसके लिए ही वह अपनी फसल बेचने गया था। अब इस लूट के बाद उसके पास खाने के भी लाले पड़ चुके हैं।
वही आंकड़ों की मानें तो राजस्थान में अक्टूबर के बाद सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही रात के अंधेरे में लूट और हत्या जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। क्योंकि सर्दियों में आमतौर पर आमजन जल्दी घरों में चले जाते हैं। ऐसे में रास्ते और कुछ इलाके सुनसान रहते हैं। इसी का फायदा बदमाश उठा लेते हैं। लगातार होती यह वारदातें पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े करती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।