राजस्थान में पिस्तौल की नोक पर लुट गया किसान: महीनों तक के मेहनत की कमाई चंद मिनटों में साफ, खाने के पड़े लाले

राजस्थान के झालावाड़ जिले में देर रात एक किसान के साथ हैरान कर देने वाली वारदात हुई। जिसने उसे दाने दाने के लिए मोहताज होने के लिए मजबूर कर दिया। बदमाशों ने उसकी महीनों तक की गई मेहनत की कमाई लूट ली। प्रदेश में बढ़ने लगी लूट की वारदात।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 11, 2022 4:55 AM IST

झालावाड़ (jhalawar). राजस्थान के झालावाड़ जिले में बीती रात एक किसान के साथ जो बीता उसने उसे अपने खाने गुजारे के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल यहां पीड़ित किसान से 28 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित अपनी फसल को बेचकर मंडी से लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसके साथ यह लूट की। अब लूट के बाद किसान के पास खाने तक भी लाले पड़ चुके हैं। क्योंकि उसने अपनी सारी जमा पूंजी इसी फसल में लगा दी थी। घटना झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में चौमहला कृषि मंडी के पास हुई।

फसल बेचकर घर लौट रहा था किसान, पूरी कमाई लूट ले गए बदमाश
प्रीत व्यापारी मनीष ने बताया कि वह फसल बेचकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसके पास करीब 28 लाख रुपए थे। यहां चारबाड़ी और कचनार गांव के पास तीन बदमाशों ने पहले तो उसकी बाइक को हाथ देखकर रुकवाया और फिर लाठी से उसके सिर पर वार किया। इसके बाद बदमाशों ने मनीष के सिर पर बंदूक तान दी और फिर 28 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। साथ ही व्यापारी का मोबाइल भी छीन लिया। व्यापारी का कहना है कि उसके परिवार में अगले 3 महीने में शादी भी होनी है। जिसके लिए ही वह अपनी फसल बेचने गया था। अब इस लूट के बाद उसके पास खाने के भी लाले पड़ चुके हैं। 

Latest Videos

वही आंकड़ों की मानें तो राजस्थान में अक्टूबर के बाद सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही रात के अंधेरे में लूट और हत्या जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। क्योंकि सर्दियों में आमतौर पर आमजन जल्दी घरों में चले जाते हैं। ऐसे में रास्ते और कुछ इलाके सुनसान रहते हैं। इसी का फायदा बदमाश उठा लेते हैं। लगातार होती यह वारदातें पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े करती है।

यह भी पढ़े- पहली बार लग्जरी कारों का फुल प्रूफ सिक्योरिटी सिस्टम पुलिस के सामने किया क्रैक, लाइव डेमो देख IG तक हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम