
जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज से राजस्थान में शुरु हो गई है। झालावाड़ में कल रात राहुल गांधी का धुंआधार स्वागत किया गया। मंच पर सचिन पायलेट, अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने जोरदार डांस किया। उसके बाद आज सवेरे करीब साढ़े पांच बजे से यात्रा शुरु कर दी गई। जिस हाइवे पर राहुल गांधी चले रहे हैं उसे तीन दिन के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। आज से यात्रा का पहला पड़ाव शुरु हो गया है। इस यात्रा के दौरान कई एमएलए, एमपी , नए पुराने नेता और अन्य लोग उनके साथ चल रहे हैं। यात्रा के दौरान आज राहुल गांधी कई नेताओं से बातचीत करते हुए चल रहे हैं। लेकिन इस दौरान जयपुर के एक दबंग एमएलए के साथ अच्छा नहीं हुआ.......।
विधायक ने की गलती तो जमकर भड़के राहुल गांधी...
दरअसल, राहुल गांधी सोमवार सुबह यात्रा में चल रहे थे। इस दौरान अपने सीधे हाथ की ओर चल रहे एक नेता से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके दूसरी ओर जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से एमएलए रफीक खान भी लाल कोट पहनकर वहां पहुंचे। उन्होनें राहुल गांधी को बीच में ही टोकने की जुर्रत कर ली। राहुल गांधी ने एक बार तो इसे टाल दिया, लेकिन जब दूसरी बार एमएलए ने उनको बीच में टोक कर अपनी बात कहने की कोशिश की तो वे गुस्सा हो गए। यात्रा के दौरान ही उन्होनें एमएल को डांट लगा दी और उनकी कोई बात नहीं सुनी।
सिक्योरिटी ने विधायक धकेलते हुए रैली किया बाहर
विधायक रफीक को डांटने के बाद वो फिर से अपने सीधे हाथ की ओर चल रहे नेता से बात करने में लग गए। राहुल गांधी की डांट के बाद उनके साथ चल रही सिक्योरिटी ने जयपुर के इस दबंग एमएलए को हकीकत दिखा दी और रैली से साइड कर दिया। उन्हें हाथों से धकेलते हुए रैली से दूर कर दिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल-गहलोत-पायलट का डांस देखा क्या?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।