क्राइम पेट्रोल देख लड़की ने बनाया खुद की किडनैपिंग का प्लान, पिता को भेजी अपनी बेहोशी की फोटो और फिर...

टीवी सीरियल का लोगों पर इतना प्रभाव पड़ता जा रहा है कि वो इनसे कुछ अच्छा सीखने के साथ कुछ गलत भी सीख रहे है। ताजा मामला झालावाड़ का है जहां लड़की ने खुद को ही किडनैप करने की प्लानिंग सीखी। जिसका खुलासा पुलिस ने किया।

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी रोड झालरापाटन स्थित दर्शन कॉलेज में परीक्षा देने गई एक युवती का अपहरण और पिता से 10 लाख रुपयों की फिरौती मांगने के मामले का महिला थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए प्रेमी संग मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी और पिता को व्हाट्सएप पर अपने अगवा होने संबंधित फोटो भेज कर रुपयों की डिमांड की थी।
यह है मामला
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 7 जुलाई को सारोला कला निवासी अब्दुल सलाम ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि आज दोपहर वह अपनी बेटी मुस्कान और उसकी सहेली को एमए फाइनल की परीक्षा दिलाने दर्शन कॉलेज आया था। कुछ समय बाद उसके व्हाट्सएप पर बेटी के अगवा होने की फोटो भेज कर अपहरणकर्ता द्वारा 10 लाख की मांग की गई। रिपोर्ट पर थाना महिला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच पडताल में जब कॉलेज के बाहर लगा सीसीटीवी देखा गया तो पता चला कि लडकी एक बाइक पर जाती दिख रही है। इसके बाद देवेन्द्र चौधरी नाम के एक लडके को पकडा गया जो फुटेज में दिख रहा था। जिससे पूछताछ के बाद अपहर्ता मुस्कान को भी दस्तयाब किया गया। 

दोनो पड़ोसी, कई दिनों से चल रही थी प्रेम कहानी 
दोनों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों पड़ोसी हैं और 2 साल से एक दूसरे से प्रेम करते हैं । शादी करना चाह रहे थे, लेकिन घरवालों को यह मंजूर नहीं था। इसके लिए उन्होंने अपहरण व फिरौती की साजिश रची। आईडिया उन्हें एक क्राइम शो देख कर आया। तय प्लान के अनुसार मुस्कान कॉलेज आई। उसने अपने सहेली से वॉशरुम जाने की बात कही और व हां से बाहर निकलकर देवेन्द्र के साथ चली गई। उसके बाद मुस्कान ने अपने हाथ पैर बंधवाए और बेहोशी की हालत में एक फोटो अपने पिता को वाट्सअप की। फिर दस लाख रुपए की फिरौती मांगने की बात की। यह सब दूसरी सिम से किया गया। पुलिस ने बताया कि मुस्कान को भरोसा था कि उसके पिता उससे प्यार करते हैं और दस लाख रुपए दे देंगे। लेकिन पिता सीधे पुलिस के पास चले गए। पुलिस ने रविवार शाम दोनो को अरेस्ट कर लिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़े- सीकर की शर्मनाक घटना: घर में घुसकर पहले लड़की को जगह-जगह से काटा, फिर की हदें पार...माता-पिता को भी पीटा

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market