राजस्थान की सनसनीखेज खबरः पिता ने ही मासूम बेटे को किडनेप करने की कोशिश, रोकने वाले रिश्तेदार को भी पीटा

Published : Jul 21, 2022, 07:23 PM IST
राजस्थान की सनसनीखेज खबरः पिता ने ही मासूम बेटे को किडनेप करने की कोशिश, रोकने वाले रिश्तेदार को भी पीटा

सार

राजस्थान के झालावाड़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां मां के पास सो रहे 5 साल के मासूम को पिता ने की किडनेप करने की कोशिश की। साथ ही ऐसा करने से रोकने को आरोपी के जीजा आए तो उनसे भी मारपीट की। राजस्थान से एमपी की सीमा में घुसने ही वाले थे कि पुलिस ने दबोच लिया

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिलें के पनवाड़ थाना क्षेत्र के हरिगढ़ गांव से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक पिता ही अपने बच्चें को अगवा कर ले जा रहा था। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से अगवा किए गए बच्चे और व्यक्ति को 9 घंटे के अंदर गठित टीम ने साझा प्रयासों से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। साथ ही किडनैपर्स को भी एमपी में घुसने से पहले ही बोलेरो समेत दबोच लिया गया। बच्चे के पिता ने अपने भाई व रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस घटना को बुधवार देर रात अंजाम दिया था। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि ग्राम जमनई थाना जामनेर जिला गुना मध्य प्रदेश निवासी आरोपी पिता छोटू लाल बंजारा , उसके भाई शोलाल बंजारा  और रिश्तेदार मोहर सिंह ,  रोडू लाल बंजारा , लाखन बंजारा  एवं संतोष धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है।

पिता अपने भाईयों के साथ आया किडनैप करने 
एसपी तोमर ने बताया कि बुधवार 20 जुलाई की आधी रात में थानाधिकारी पनवाड़ अशोक कुमार को सूचना मिली कि हरीगढ़ गांव निवासी बादाम बाई के बेटे विष्णु और उसके जीजा महेंद्र बंजारा को बादाम बाई का पति छोटू लाल बंजारा और उसके साथी मारपीट कर जबरन एक बोलेरो में डालकर अपहरण कर ले गए हैं। अपहरण की सूचना मिलते ही संपूर्ण जिले में सघन नाकाबंदी करवाई गई। बादाम बाई ने अपनी रिपोर्ट में अपहरणकर्ताओ के ग्राम जमनई थाना जामनेर जिला गुना का निवासी होने की जानकारी दी थी। जिनके अकलेरा और मनोहर थाना के मार्ग से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की संभावना को देखते हुए थानाधिकारी मनोहरथाना नंदकिशोर वर्मा को सूचना दी गई। जिन्होंने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं को उनकी  बोलेरो के साथ डिटेन कर किडनैप हुए बालक विष्णु और महेंद्र बंजारा को सकुशल मुक्त करा लिया। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने इस अपहरण की वारदात को अंजाम क्यों दिया।

पत्नी को दी थी धमकी

बादाम बाई ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पति ने मारपीट करी थी । विरोध किया तो धमकी दी थी कि तुझे और तेरे बेटे को देख लूंगा,तेरे साथ ऐसा कुछ होगा कि तुम याद रखोगी। बुधवार 20 जुलाई की रात बादाम बाई के पति ने बेटे का अपहरण कर लिया और उसे एमपी ले जाने की कोशिश की। पति और पत्नी के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था और दोनों अलग रहे थे।

यह भी पढ़े- लव मैरिज करने वाली लड़की को 1दिन का बोल ले गए मायके, फिर किया कैद, ससुराल में रहे 1 माह के मासूम की गई जान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया