सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इज बेस्ट और हिंदू देवाताओं की बुराई करना पड़ा भारी,युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट

 राजस्थान के झुंझुनुं में  हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, पाकिस्तान इज बेस्ट भी लिखा। हंगामे के बाद गुरुवार 7 जुलाई को आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बुधवार 6 जुलाई को की थी विवादित पोस्ट अपलोड।

झुंझुनूं. हिंदुस्तान में रहकर हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने व पाकिस्तान से प्रेम करना राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक युवक पर भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर इस संबंध में टिप्पणी करने पर पूरे जिले में हंगामा हो गया। कई संगठनों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाकर संगठनों ने आरोपी पर  देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। हालात बेकाबू होते देखे पुलिस ने आखिरकार युवक अलीखान को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है।

सोशल मीडिया पर लिखा पाकिस्तान इज बेस्ट
जिले के बुहाना कस्बे के नजदीकी बड़बर गांव के एक युवक अलीखान ने स्टेटस पर हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इज बेस्ट लिखकर भी पोस्ट किया। अपनी सभी पोस्ट उसने अपने दोस्तों व कई ग्रुप पर भी शेयर किया। जो वायरल होने पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विरोध में धरने प्रदर्शन भी किए। जिसके बाद डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी के निर्देश पर बुहाना थाना पुलिस नें अलीखान के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को उसके घर से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट जांचने के साथ उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Latest Videos

पंजाब में करता है काम, विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
जानकारी के अनुसार आरोपी अलीखान पंजाब की एक कंपनी में काम करता है। जिसने बुधवार 6 जुलाई को देश व हिंदू विरोधी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसके विरोध में गुरुवार को दिनभर जिले में हंगामा हुआ। हिन्दूवादी संगठनों ने कस्बे में विरोध रैली निकाली। बाद में उपखंड मुख्यालय पर डीएसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। डीएसपी से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। जिसके बाद हरकत में आए डीएसपी ने तुरंत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश बुहाना थानाधिकारी को दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विरोध प्रदर्शन में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, हिन्दू जागरण मंच के प्रवीण स्वामी, धर्मेन्द्र तंवर, विकास भालोठिया, प्रवीण बडगुर्जर, सोनू सिंह सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल के परिवार को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi