सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इज बेस्ट और हिंदू देवाताओं की बुराई करना पड़ा भारी,युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट

 राजस्थान के झुंझुनुं में  हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, पाकिस्तान इज बेस्ट भी लिखा। हंगामे के बाद गुरुवार 7 जुलाई को आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बुधवार 6 जुलाई को की थी विवादित पोस्ट अपलोड।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 8, 2022 7:17 AM IST / Updated: Jul 08 2022, 01:15 PM IST

झुंझुनूं. हिंदुस्तान में रहकर हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने व पाकिस्तान से प्रेम करना राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक युवक पर भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर इस संबंध में टिप्पणी करने पर पूरे जिले में हंगामा हो गया। कई संगठनों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाकर संगठनों ने आरोपी पर  देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। हालात बेकाबू होते देखे पुलिस ने आखिरकार युवक अलीखान को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है।

सोशल मीडिया पर लिखा पाकिस्तान इज बेस्ट
जिले के बुहाना कस्बे के नजदीकी बड़बर गांव के एक युवक अलीखान ने स्टेटस पर हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इज बेस्ट लिखकर भी पोस्ट किया। अपनी सभी पोस्ट उसने अपने दोस्तों व कई ग्रुप पर भी शेयर किया। जो वायरल होने पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विरोध में धरने प्रदर्शन भी किए। जिसके बाद डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी के निर्देश पर बुहाना थाना पुलिस नें अलीखान के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को उसके घर से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट जांचने के साथ उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Latest Videos

पंजाब में करता है काम, विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
जानकारी के अनुसार आरोपी अलीखान पंजाब की एक कंपनी में काम करता है। जिसने बुधवार 6 जुलाई को देश व हिंदू विरोधी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसके विरोध में गुरुवार को दिनभर जिले में हंगामा हुआ। हिन्दूवादी संगठनों ने कस्बे में विरोध रैली निकाली। बाद में उपखंड मुख्यालय पर डीएसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। डीएसपी से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। जिसके बाद हरकत में आए डीएसपी ने तुरंत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश बुहाना थानाधिकारी को दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विरोध प्रदर्शन में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, हिन्दू जागरण मंच के प्रवीण स्वामी, धर्मेन्द्र तंवर, विकास भालोठिया, प्रवीण बडगुर्जर, सोनू सिंह सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल के परिवार को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर