दस निजी जेट की मालकिन कनिका के जीवन की सफलता मंत्रः कुछ भी आसानी से मिले इसका मतलब है वह पूरा नहीं मिला...

जीवन में इतनी सफलता मिलने पर अरबपति महिलाओं में शामिल कनिका ने कहा कि खुद पर भरोसा ही जीत का मंत्र, और जो आसानी से मिल जाए मतलब  वह पूरा नहीं मिला। वे इस साल अक्टूबर में अपने पैतृक गांव आने वाली है।

झुझुनूं. देश की सबसे कम उम्र की अरबपति महिलाओं में शामिल हुई कनिका टेकडीवाल कहती हैं कि जो आसानी से मिल जाए तो समझ लीजिए आपको वह सब पूरा नहीं मिला। कनिका कहती हैं कि खुद पर भरोसा रखना ही जीवन का मूल मंत्र हैं। कनिका ने इसी साल हैदराबाद के एक बड़े बिजनिसमैन से शादी की है। वे इस साल अक्टूबर में राजस्थान अपने गांव आने वाली हैं। अरबपति महिलाओं की सूची में शामिल होने वाली कनिका की सम्पत्ति ने कुछ ही समय में पचास फीसदी से भी ज्यादा की ग्रोथ की है। वह कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 में जगह बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं। उन्होंने यह सब उपलब्धि कैंसर बीमारी को हराने के बाद दृढ़ता से सीख लेते हुए हासिल की है। 20 की उम्र में कैंसर का पता चला उससे लड़ते समय प्रेरणा मिली और आज इस मुकाम तक पहुंची।

ये सम्मान पा चुकी हैं कनिका 
भारत सरकार की ओर से ई.कॉमर्स के लिए नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड मिल चुका है। फोर्ब्स ने साल 2016 में रिटेल व ईकॉमर्स के मामले में एशिया की 30 अंडर 30 लिस्ट में उन्हें जगह दी। साल 2017 में फोर्ब्स ने एशिया के लिए ऑल स्टार एलुमिनी की 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह दी।

Latest Videos

दस निजी जेट हैं कनिका की कंपनी जेट सेट गो के पास 
कनिका कहती हैं कि शुरुआत मे जब काम शुरु किया गया था तब लोगों ने इस आइडिया को नकारा था और मजाक उडाया था। लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी। मारवाड़ी परिवार में जन्मी कनिका टेकरीवाल ने निजी जेट और हेलीकॉप्टर चार्टर्स के लिए भारत का पहला बाज़ार स्थापित किया। पिछले कुछ वर्षों में, उनकी विमानन कंपनी के पास 10 निजी जेट हैं। भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भेल परिसर में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-कौन हैं देश की सबसे युवा अमीर कनिका टेकडीवाल: पहले कैंसर को हराया, फिर एक आइडिया ने बदली दी जिंदगी

राजस्थान की बेटी कनिका 10 साल में बन गई 420 करोड़ की मालकिन, एक आईडिया से बड़े-बड़े धनकुबेर बने पार्टनर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा