जीवन में इतनी सफलता मिलने पर अरबपति महिलाओं में शामिल कनिका ने कहा कि खुद पर भरोसा ही जीत का मंत्र, और जो आसानी से मिल जाए मतलब वह पूरा नहीं मिला। वे इस साल अक्टूबर में अपने पैतृक गांव आने वाली है।
झुझुनूं. देश की सबसे कम उम्र की अरबपति महिलाओं में शामिल हुई कनिका टेकडीवाल कहती हैं कि जो आसानी से मिल जाए तो समझ लीजिए आपको वह सब पूरा नहीं मिला। कनिका कहती हैं कि खुद पर भरोसा रखना ही जीवन का मूल मंत्र हैं। कनिका ने इसी साल हैदराबाद के एक बड़े बिजनिसमैन से शादी की है। वे इस साल अक्टूबर में राजस्थान अपने गांव आने वाली हैं। अरबपति महिलाओं की सूची में शामिल होने वाली कनिका की सम्पत्ति ने कुछ ही समय में पचास फीसदी से भी ज्यादा की ग्रोथ की है। वह कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 में जगह बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं। उन्होंने यह सब उपलब्धि कैंसर बीमारी को हराने के बाद दृढ़ता से सीख लेते हुए हासिल की है। 20 की उम्र में कैंसर का पता चला उससे लड़ते समय प्रेरणा मिली और आज इस मुकाम तक पहुंची।
ये सम्मान पा चुकी हैं कनिका
भारत सरकार की ओर से ई.कॉमर्स के लिए नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड मिल चुका है। फोर्ब्स ने साल 2016 में रिटेल व ईकॉमर्स के मामले में एशिया की 30 अंडर 30 लिस्ट में उन्हें जगह दी। साल 2017 में फोर्ब्स ने एशिया के लिए ऑल स्टार एलुमिनी की 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह दी।
दस निजी जेट हैं कनिका की कंपनी जेट सेट गो के पास
कनिका कहती हैं कि शुरुआत मे जब काम शुरु किया गया था तब लोगों ने इस आइडिया को नकारा था और मजाक उडाया था। लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी। मारवाड़ी परिवार में जन्मी कनिका टेकरीवाल ने निजी जेट और हेलीकॉप्टर चार्टर्स के लिए भारत का पहला बाज़ार स्थापित किया। पिछले कुछ वर्षों में, उनकी विमानन कंपनी के पास 10 निजी जेट हैं। भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भेल परिसर में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं।