राजस्थान का एक और लाल देश सेवा में शहीद, सिर और कमर में लगी थी गोली...10 दिन बाद टूट गईं सांसे

देश की सुरक्षा में तैनात राजस्थान की वीर भूमि शेखावटी का लाल सतपाल सिंह शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकियों से मुठभेड़ में वह घायल हो गए थे। हमले के बाद से पिछले 10 दिन से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन वह दुनिया को अलविदा कह गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 21, 2022 9:41 AM IST / Updated: Aug 21 2022, 03:13 PM IST

सीकर (राजस्थान). वीरों की धरती माने जाने वाली शेखावाटी के एक और लाल ने देश सेवा में अपनी शहादत दे दी है। 10 दिन पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए झुंझुनू जिले के हवलदार सतपाल सिंह ने आज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। हमले के बाद से उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच इनका एक ऑपरेशन भी हुआ लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए। फिलहाल सोमवार शाम शहीद जवान सतपाल सिंह की पार्थिव देह उनके नाम जेतपुरा पहुंचेगी। मंगलवार को गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जवान के  सिर और कमर में लगी थी गोली
सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को राजौरी के परगल सेक्टर में आतंकियों ने आर्मी जवानों के कैंप को निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया था। इस घटना में झुंझुनू के ही रहने वाले राजेंद्र शहादत को प्राप्त हो गए थे। आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में सतपाल को भी सिर और कमर में गोली लग गई थी। जिसके बाद उन्हें उधमपुर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। यहां ही इलाज के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

Latest Videos

सीकर  जिले में 11 दिनों के भीतर दूसरी शहादत
सतपाल सिंह का गांव में हंसता खेलता परिवार है। 3 जुलाई को ही वह अपने गांव से ड्यूटी पर गए थे। शहादत के बाद गांव में इस बात की खबर फैल चुकी है। लेकिन अभी तक घर की महिलाओं को कुछ भी नहीं बताया गया है। जिले में 11 दिनों के भीतर दूसरी शहादत से सभी की आंखें नम हो चुकी है। 

कारगिल में सबसे ज्यादा शहीद झुंझुनू के लाल
दरअसल, शेखावाटी का पूरा इलाका वीरू और शहीदों की भूमि के नाम से जाना जाता है। पूरे कारगिल युद्ध में राजस्थान में 52 जवान शहीद हुए थे। इसमें शेखावाटी के 33 जवान थे। जिनमें से भी करीब 15 से ज्यादा जवान अकेले झुंझुनू जिले के ही थे। झुंझुनू जिले में एक गांव तो ऐसा भी है जहां हर तीसरे घर में एक युवा फौज में है या फौज की तैयारी कर रहा है। 

अंत्येष्टि से पहले निकलेगी तिरंगा यात्रा
जवान सतपाल सिंह की अंत्येष्टि से पहले कई किलोमीटर की तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में झुंझुनू जिले के लोग शामिल होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 16 अगस्त को भी शेखावाटी का ही एक लाल सीकर का शाहपुरा का रहने वाला सुभाष आईटीबीपी की बस पलटने से  शहीद हो गया था।

  गर्भवती पत्नी को नहीं पता कश्मीर में शहीद हो गया है पति, बूढ़े मां-बाप भी देख हैं बेटे के वापस आने के सपने

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar