पाकिस्तानी ISI महिला एजेंट ने जवान को फसाया, रात को करती वीडियो कॉल और प्यार से लिए सेना के सीक्रेट

जोधपुर सैन्य क्षेत्र से मिलिट्री इं​टेलिजेंस ने एक जवान को पकड़ा  है, जो पांच छह माह से अपनी पाकिस्तानी गर्लफेंड को भारतीय सेना की सामरिक जानकारी (strategic information) दे रहा था।

जोधपुर. हनीट्रेप का शिकार हुए एक सेना के जवान को मिलिट्री इं​टेलिजेंस ने पकड़ा है। जोधपुर सैन्य क्षेत्र का ये जवान पांच छह माह से उस महिला को सामरिक जानकारी दे रहा था, जो पाकिस्तान में रहती है। लडकी की बातों में फंसा जवान उसके बताए अनुसार काम करने लगा। 

हनिट्रेप का शिकार हुआ
पाकिस्तानी महिला से सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क में आने के बाद जवान प्र​दीप कुमार महिला चिकिनी चुपडीबातों में आकर जोधपुर में मिसाइल रेजिमेंट के ने अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियां उसे भेज दी। सेना की खुफिया एजेंसी को उस पर शक होन के साथ ही उस पर नजर रखी गई। मंगलवार को उसे उसके घर से उठाया गया। उससे संयुक्त रूप से कई एजेंसियों ने पूछताछ की जिसमें उसने सब कुछ उगल दिया। सूत्रों के अनुसार मूलत उतराखंड के 24 वर्षीय प्रदीप कुमार की रिया नामक लडकी से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। करीब पांच माह से वह उसके प्रेमजाल में फसा रहा। इस दौरान उसने अपने कार्यक्षेत्र से जुडी कई जानकारियां व वीडियो उसे शेयर कर दिए। हालांकि उसके बाद उसने उन्हें डिलिट भी कर दिए। लेकिन इंटेलिजेंस की टीम ने उन्हें वापस रिकवर कर लिए है। उसे जयपुर ले जाया गया है। जहां उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Latest Videos

शक होने पर की गई जवान की निगरानी
महानिदेशक  पुलिस (इंटैलीजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान इन्टैलीजेन्स द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की राजस्थान में की जाने वाली जासूसी गतिविधिेयों की सतत् निगरानी की जाती है। इसी निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि भारतीय सेना की अति संवेदनशील रेजिमेंट जोधपुर में कार्यरत प्रदीप कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से लगातार सम्पर्क में है। इन्टैलीजेंस द्वारा उस सैनिक की गतिविधि पर नजर रखी गई। सुपरविजन में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से स्ट्रेटेजिक इ्ंफोर्मेशन साझा कर रहा है। उस सैनिक पर कार्यवाही करते हुए 18 मई को हिरासत में पूछताछ की गई

सामने आई ये जानकारी
सभी एजेन्सियों द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह मुख्य रूप से कृष्णानगर, गली नं. 10 रूडकी, उत्तराखण्ड का रहने वाला है, तथा 3 साल पहले आर्मी ज्वाइन की थी। वह सेना में गनर के रूप में पोस्टिंग मिली थी। जिसके बाद उसकी पोस्टिंग वेरी सेंसेटिव रेजिमेंट जोधपुर में हुआ था। 6 महीने पहले आरोपी के पास उस महिला का कॉल आया था। छदम नाम की महिला ने खुद को ग्वालियर म.प्र. की रहने वाली बताया और बैंग्लोर में MNS में पोस्टिग होना बताया। महिला ने उसे दिल्ली मिलने आने व शादी का झांसा देकर सेना की सीक्रेट जानकारी मागना शुरू किया। जिसमे आरोपी हनीट्रेप में फंसकर अपने ऑफिस की सेना से जुड़ी इंफोर्मेशन फोटो खीचकर देने लगा।

आरोपी के खिलाफ चलेगा मामला
आरोपी के पास सभी फेक्ट की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर अरेस्ट किया गया है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने अपने नाम की एक सिम महिला को उपयोग के लिए दी है। जिससे की वह और अन्य लोगों से जानकारी ले सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल