
जोधपुर। शहर के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया के पास भीषण आग लगने से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की विभिषिका का अदांजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले कई घंटों से करीब 14 दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं लेकिन आग कम होने की बजाय आसपास फैलती जा रही है। आग की वजह से किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का भी अभी पता नहीं लग सका है।
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री से शुरू हुई आग
जोधपुर शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र के पास बासनी रेलवे स्टेशन रोड स्थित जेपी आर्ट हैंडी क्राफ्ट फेक्ट्री में गुरुवार रात को अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में हैंडीक्राफ्ट का सामान होने से आग तेजी से फैलती गई और पूरी इकाई को अपने चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पहले बासनी फायर स्टेशन से दमकल पहुंची लेकिन आग का दावनल फैलता गया। भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगो आस पास से हटाया। करीब एक घंटे में 14 दमकले पहुंची। लेकिन आग पर काबू नहीं हुआ। इस दौरान आसपास के घरों के लोग भी डर के मारे बाहर आ गए। सेना के 5 स्टेशन को भी सूचित किया गया है। आग लगने के कारणों का पता नही लगा। थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अंदर किसी के होने की सूचना नहीं है फिर भी पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया है।
यह भी पढ़ें:
रावतभाटा में दोस्तों संग बैठा था डॉन देवा गुर्जर, डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने दौड़ाकर मार डाला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।