सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने आवाजाही पर रोक लगा दी है। आखालिया चौराहा, सोजती गेट सहित अन्य क्षेत्रों से रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इस मामले को पुलिस-प्रशासन गंभीरता से ले रही है। मौके पर बड़े अधिकारी भी लगातार पहुंच रहे हैं।
जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में सोमवार रात जमकर बवाल कटा। शहर के जालोरी गेट चौराहा पर स्थित स्वतंत्रता सैनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और चौराहे के सर्किल पर ईद (Eid) जुड़े बैनर लगाने को लेकर शुरू हुआ यह विवाद नमाज और लाउडस्पीकर तक पहुंच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। लोगो ने नारेबाजी करते हुए झंडे-बैनर हटा दिए। जिसका जमकर विरोध हुआ। इस दौरान दूसरे पक्ष से भी पथराव हुआ। चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए। इधर, भीड़ ने लाउडस्पीकर उतार दिए।
पुलिस ने लाठी भांजी, आंसू गैस छोड़े
दूसरी तरफ बवाल बढ़ता देख पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लोगों को काबू करने के लिए लाठियां भांजी। जालोरी गेट से ईदगाह रोड पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। बवाल को देख वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। लेकिन दोनों पक्षों के लोग यहां लगातार जुटे हुए थे। पुलिस ने एहतियात के तौर पर देर रात को पूरा इलाका खाली करा लिया। इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी और पुलिस के बीच भी कहासुनी हुई। जिसमें एक पत्रकार को चोट भी लगी।
पुलिस पर पथराव
इलाका खाली कराने के बाद पुलिस अभी सुरक्षा में जुटी थी कि इस बीच एक बार फिर ईदगाह रोड पर लोग हथियार लेकर पहुंच गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिस पर जमकर पथराव किया गया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी के चोटिल होने की भी खबर है।
क्यों भड़की हिंसा
आज ईद है। जिसकी नमाज ईदगाह में पढ़ी जाती है। ईदगाह जालोरी गेट से थोड़ी ही दूरी पर है। नमाज के दौरान भीड़ चौराहा तक सड़क पर नमाज पढ़ती है। लेकिन जब सोमवार रात इसकी तैयारियों को लेकर जालोरी गेट पर बड़े झंडे और बैनर के साथ लाउडस्पीकर लगाए गए तो इसका विरोध शुरू हो गया। बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। इसको लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद बवाल बढ़ गया। कुछ ही देर में भीड़ ने झंडे बैनर फाड़ दिए और लाउड स्पीकर भी हटा दिया। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और फिर जमकर पथराव हुआ।
इसे भी पढ़ें-करौली हिंसा पर गहलोत सरकार करने जा रही अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बना लिया पूरा प्लान
इसे भी पढ़ें-करौली हिंसाः कागजों में छपा विक्टिमों का दर्द, मुख्य आरोपी अभी भी फरार