जयपुर में एक डॉक्टर ने खुद को दी खतरनाक मौत, डेडबॉडी के पास पड़ी मिली शीशी और सुसाइड नोट

Published : May 02, 2022, 09:01 PM ISTUpdated : May 02, 2022, 09:03 PM IST
जयपुर में एक डॉक्टर ने खुद को दी खतरनाक मौत, डेडबॉडी के पास पड़ी मिली शीशी और सुसाइड नोट

सार

चित्रकूट इलाके के डॉ मुकुल गोयल ने रविवार रात  खुद से एनेस्थिसिया का ओवरडोज लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सुबह नौकरानी तब पता चला मामला।

जयपुर.राजधानी के चित्रकूट इलाके से सुसाइड का एक सनसनी खेज मामला आया है। इलाके के  एक डॉक्टर ने अपने घर में ऑपरेशन के वक्त दी जाने वाली एनेस्थीसिया की ओवरडोज ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने से पहले डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पुलिस ने मौके से कैनूला( दवाई इंजेक्ट करने वाली निडल), बेहोशी की दवा की शीशी(एनेस्थिसिया) , सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलवाकर महत्वपूर्ण सबूत  एकत्रित किए हैं।
रात में खाना खाकर सोए सुबह मिली डेडबॉडी 
ड्यूटी ऑफिसर (एएसआई) भंवर लाल ने बताया कि नित्यानंद नगर में गली नंबर-11 स्थित मकान नंबर C-10 निवासी डॉ. मुकुल गोयल (44) ने अपने घर में सुसाइड किया है। वह रविवार रात को करीब दस बजे खाना खाकर सो गए थे। सोमवार सुबह नौकरानी घर पर काम पर आई। उसने खाना बनाया और डॉक्टर की कार में टिफिन रख दिया, लेकिन गाड़ी नहीं गई तो उसने पड़ोसियों से डॉक्टर के बारे में पता किया। इसके बाद डॉक्टर की उनके कमरे में पड़ी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने  डॉक्टर के हाथ में कैनुला लगा हुआ साथ ही  वहीं पास में बेहोशी की दवा (एनेस्थिसिया) की शीशी और सुसाइड नोट पड़ा हुआ बरामद किया । पुलिस ने पहली नजर में दवा की हाई डोज से डॉक्टर की मृत्यु होना बताया है। हालांकि पुलिस ने एफएसएल टीम के जरिए महत्वपूर्ण एवीडेंस कलेक्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े- साथ जीने मरने की खाईं कसमें फिर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, पढ़िए जोधपुर की यह दर्दनाक प्रेम कहानी

 इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा

राजस्थान में ठगी की नई ट्रिक उड़ा रही होश: सोने की ईंट खरीदी, चेक कराया तो पकड़ लिया माथा, आप भी रहें सावधान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची