8 साल की बच्ची ने सुनाई शॉकिंग आपबीती, सुनकर चौंक गए घरवाले, फिर की मासूम के काम की तारीफ

राजस्थान के जोधपुर जिले में किडनैप करने का मामला सामने आया है। यहां काले कपड़ों में आई 2 महिलाओं ने 8 साल की मासूम के किडनैप की कोशिश की। वहीं बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए हाथ छुड़ाकर पीछा छुड़ाया। आरोपी महिलाओं ने चॉकलेट का दिया था लालच।

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर जिले से 8 साल की बैंक मैनेजर की बेटी को किडनैप (kidnap)करने की कोशिश का मामला सामने आया है। काले कपड़ों में आई 2 महिलाओं ने पहले तो मासूम को चॉकलेट खिलाई। इसके बाद उसे दोनों महिलाएं अपने साथ ले जाने लगी। लेकिन 8 साल की मासूम ने तुरंत स्थिति को भांप लिया। और उनसे पीछा छुड़ाने के लिए अपना हाथ छुड़वाया और वहां से भाग गई।

बाहर खेल रही थी मासूम, तभी काले कपड़े पहने आई महिलाएं
परिजनों ने बताया कि कनिष्का आज दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी। खेलते खेलते वह अचानक घर से कुछ आगे चली गई। इसी दौरान पीछे से दो काले कपड़ों में महिलाएं आई। जिन्होंने सिर पर काली बिंदी लगाई हुई थी। दोनों महिलाओं ने कनिष्का को रोका और उसे चॉकलेट खाने को बोला। लेकिन कनिष्का ने चॉकलेट खाने से मना कर दिया। इसके बाद जबरदस्ती दोनों महिलाओं ने उसे चॉकलेट खिलाई। और फिर अपने साथ ले जाने लगी। अचानक से कनिष्का ने महिलाओं से अपना हाथ छुड़वा लिया। और वहां से भागने लगी। इसी दौरान एक राहगीर वहां से गुजरा जिसे देख दोनों महिलाएं भी भाग गई।

Latest Videos

पिता है बैंक मैनेजर, किडनैपिंग की खबर मिलते ही घर पहुंचे
दरअसल कनिष्का की मम्मी जैसलमेर के बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जैसे ही उन्हें बेटी के किडनैप की कोशिश की सूचना मिली तो वह भी तुरंत अपनी बेटी के पास पहुंच गई। घटना के बाद अब परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भूपेश के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि दोनों महिलाओं ने सड़क पर चॉकलेट गिरा दी थी। जिससे कि आसपास खेल रहे बच्चे वहां आए और चॉकलेट उठाए और फिर दोनों महिलाएं उन्हें अपने साथ किडनैप करके ले जाए।

पुलिस दोनों महिलाएं किसी ऐसे गिरोह से जुड़ी हुई है जो बच्चों को किडनैप कर उनकी तस्करी करता है, क्योंकि महिलाओं की गिरी हुई चॉकलेट को यदि कोई दूसरा बच्चा उठा लेता तो महिलाएं उसे ही अपने साथ ले जाती। फिलहाल दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़े- आंगनबाड़ी केंद्र में छत की गिरी पट्टीः हादसे में बालबाल बचे नौनिहाल और कार्यकर्ता, सरपंच ने लिया संज्ञान

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
LIVE 🔴: अलका लांबा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त