
जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) में साल 2022 का पहला बड़ा केस सामने आया है। जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऐसे जल्लाद डॉक्टर को पकड़ा है जो चंद पैसों की लालच में ईश्वर की दी गई नेमत से छेड़छाड़ करने में भी नहीं चूकता था। पैसों की खातिर आरोपी डॉक्टर भ्रूण की हत्या कर उसके शव को चिमटे और प्लायर की मदद से मां के गर्भ से खींच कर बाहर निकालता था। ऐसे हत्यारे डॉक्टर को PCPNDT (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques Act) की टीम ने पकड़ा है। बड़ी बात यह है कि कुछ सालों के अंतराल में उसे पांचवी बार गिरफ्तार किया गया है। हर बार वह गिरफ्तारी के बाद जेल जाता और जेल से कुछ ही समय में छूट कर बाहर आता और फिर से वही गर्भ से खिलवाड़ करने का काम करता था।
ऐसे खुला कोख के कातिल का 'राज'
यह कार्रवाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM) के निदेशक डॉ. जितेन्द्र सोनी के सुपरविजन में पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र गंगवानी ने की है। डॉक्टर इम्तियाज को पकड़ने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने तीन दिन तक जोधपुर में डेरा डाले रखा। शुक्रवार को एक प्रेगनेंट लेडी को डेकॉय बनाकर भेजा गया। इसके बाद शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में किराए के मकान में जांच करते हुए गिरफ्तारियां की। इसमें मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि उसे इस काम की जानकारी थी।
हिस्ट्रीशीटर है कातिल डॉक्टर
स्टेट PCPNDT इकाई ने कन्या भ्रूण के अवैध परीक्षण के आरोपी डा इम्तियाज को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है। पुलिस निरीक्षक जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि स्थानीय पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर सरला दाधीच को इसकी जानकारी मिली थी। पाल रोड स्थित प्रेक्षा अस्पताल के ओटी असिस्टेंट भंवरलाल जांगिड़ से डिकॉय गर्भवती महिला के परिजनों ने संपर्क किया। जिस पर 70 हजार में भ्रूण परीक्षण करना तय किया गया। शुक्रवार सुबह भंवरलाल जांगिड़ डिकॉय प्रेग्नेंट महिला को डॉक्टर इम्तियाज के पास सुभाष नगर BSNL ऑफिस के पीछे किराए के मकान पर लेकर गया। जहां डॉ. इम्तियाज ने उसका परीक्षण शुरू किया और टीम ने दबोच लिया।
कई और शिकंजे में
इस दौरान मकान मालिक अशोक प्रजापत भी मौके पर था उसे भी गिरफ्तार किया गया साथ ही निजी अस्पताल के कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने डॉक्टर के पास से एक छोटी पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बरामद की है जिससे वह अब तक 50 से ज्यादा टेस्ट कर चुका है यह मशीन उसने दिल्ली से खरीदी थी। इस मामले में डॉ इम्तियाज के अलावा मकान मालिक अशोक प्रजापत व निजी अस्पताल का ओटी असिस्टेंट भंवर लाल को गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान दफन मानवता: प्रेग्नेंट महिला को सरियों-डंडों से मारा, चीखते हुए बोली-कोख में बच्चा मर जाएगा, छोड़ दो
इसे भी पढ़ें-भ्रूण लिंग जांच का गंदा खेल : कोड वर्ड्स में चल रहा कारोबार, जानें 'मिठाई अच्छी बनी है' का क्या है मतलब..
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।