परिवार के चार सदस्यों का इलाज चल रहा है, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे हैं, जबकि एक दो साल की मासूम बच्ची की पूरी तरह जलने से मौत हो गई है। गांव में इस हादसे के बाद से ही मातम छाया हुआ है। छोटी बच्ची सभी की लाडली थी।
जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में सिलेंडर के पाइप में लीकेज से हुए एक हादसे में एक दो साली की मासूम की जलने से मौत हो गई। परिवार के चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसा लूणी के झंवर थाना क्षेत्र डोली क्षेत्र में हुआ। यहां बाबूलाल पटेल की पत्नी भंवरी देवी खाना बना रही थी। इसी दौरान पाइप लाइन ने लीक होने लगा। जब तक कुछ समझ आता आग पकड़ ली। भंवरी देवी इसकी चपेट में आ गई।
मां से लिपट गए बच्चे
मां को आग से घिरा देख पास ही में खेल रहे तीन बच्चे उन्हें बचाने के लिए दौडे। छोटी बच्ची भाविका मां से चिपक गई। इससे सभी झुलस गए। शोर-गुल सुनकर बाबूलाल भी उस तरफ दौड़ा, लेकिन वह भी बुरी तरह झुलस गया। बेटी भाविका पूरी तरह जल चुकी थी। इतने में आस पास के लोग भी वहां पहुंच गए। सभी ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन दो साल की भाविका की मौत हो चुकी थी।
अस्पताल की बजाय झाड़-फूंक करवाने ले गए
आग बुझने के बाद लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय पास के धार्मिक स्थल पर फेरी के लिए गए। तब तक भाविका की मौत हो गई। तबीयत ज्यादा बिगडी तो मंगलवार रात को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जिससे 24 घंटे देरी से इलाज शुरू हो सका। सभी को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। बाबूलाल, उसकी पत्नी भंवरी देवी और दो बच्चों का इलाज चल रहा है।
गांव में मातम
इधर, इस हादसे के बाद से ही गांव में मातम है। अस्पताल में परिवार को देखने वालों का तांता लगा है। एक-एक कर नाते-रिश्तेदार वहां पहुंच रहे हैं। वहीं, घटना के बाद उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने मौका मुआयना भी किया। परिजनों ने बाबूलाल को आर्थिक् सहायता दिलाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें-नौकरी से निकाले जाने के बाद महिला और पुरूष के बीच विवाद, जलने से एक की मौत और 2 अस्पताल में भर्ती
इसे भी पढ़ें-पति को आता ऐसा मिस कॉल की पत्नी ने लगा ली आग, डॉक्टर से लेकर पुलिस हैरान, बोले-गजब बीवी है भैया