कश्मीर में हुए टारगेट किलिंग पर पाली भाजपा सांसद ने कही ये बात, राहुल गांधी के द्वारा दिए बयान पर बोले ये बोल

Published : Jun 03, 2022, 09:57 PM IST
कश्मीर में हुए टारगेट किलिंग पर पाली भाजपा सांसद ने कही ये बात, राहुल गांधी के द्वारा दिए बयान पर बोले ये बोल

सार

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाली सांसद ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों पर जल्द लगाम कसेंगे। इसके साथ ही चौधरी ने कहा राहुल गांधी के सोशल मीडिया बयान के बारे में बोली ये बात...

जोधपुर. कश्मीर में हिंदू कर्मचारियों की टारगेट किलिंग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक बार एक ट्वीट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लेने और कश्मीरी पंडितों के दुबारा पलायन की स्थित के हालात बनाने के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर पाली से भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी का एक ही काम है देश के बाहर व देश के भीतर देश की बुराई करना। इसके अलावा कोई काम नहीं है। चौधरी ने कश्मीर में हो रही हत्याओं के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए आने वाले समय में लगाम कसने की बात कही है।

मीडिया से कही ये बात
शुक्रवार को जोधपुर में आयोजित जनाक्रोश रैली में भाग लेने आए संसद की विदेश मामलों की कमेटी के अध्यक्ष पीपी चौधरी से पूछा गया कि क्या 370 हटने के बाद कानून व्यवस्थाएं चरमरा रही है तो उनका कहना था कि जहां तक 370 हटाने की बात है तो इसके बाद से कानून व्यवस्था कंट्रोल में हैं। इक्का दुक्का जो यह मामले हुए हैं यह बहुत खेद का विषय है। इन पर जल्द कंट्रोल कर लिया जाएगा। कश्मीर का हमारा प्रशासन व जवान कानून व्यवस्था मुस्तैदी से संभाले हुए हैं। यह पाकिस्तान जो हरकते कर रहा है उस पर पहले भी लगाम कसी गई है और आने वाले समय में भी कसी जाएगी। गौरतलब है कि कश्मीर में हिंदू कर्मचारियों की हो रही हत्याओं को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर आक्रामक है। लगातार कांग्रेस प्रधानमंत्री पर सीधे हमला कर रही है। खास तौर से सोशल मीडिया में कांग्रेस ने सरकार को घेरा है।

 

 

आपको बता दे कि पीपी चौधरी केन्द्र सरकार में विदेशी मामलों की कमेटी के अध्यक्ष है जब उनसे हाल ही में हुए बैंक मैनेजर विजय कुमार और हिंदू समाज के लोगों को जम्मू कश्मीर में हत्या करने पर पूछा गया तो उन्होने इसे बहुत ही खेद का विषय बताया।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद