जोधपुर में आया ऐसा जल प्रलय! लोग देखते रह गए और डूब गई गाड़ियां, बह गई कारें, वीडियो में देखिए तबाही का मंजर

जोधपुर में भारी बारिश के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। यहां सड़कें जलमग्न हो गई हैं। बारिश के कारण हालात खराब है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

जोधपुर. राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। अब तक पिछले सालों की तुलना में करीब पचास फीसदी बारिश ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में कई जिलों की हालात तो बेहद खराब है। पिछले दिनों गंगानगर जिले में लगातार बारिश का दौर जारी रहा तो सेना को बुलाया गया था और स्कूलों के अवकाश घोषित कर दिए गए थे। अब इन्ही हालातों की ओर जोधपुर बढ़ता दिख रहा है। जोधपुर में सोमवार रात आठ बजे से बारिश का दौर लगातार जारी है। सुबह आठ बजे तक जोधपुर में आठ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यहां हालात इतने खराब हो गए कि कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर कर दिया है।

सेना की लेनी पड़ सकती है मदद
अगर बारिश का दौर कुछ घंटों तक इसी तरह से बना रहा तो यहां मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ सकता है। कई क्षेत्रों में पानी की निकासी बंद हो गई है और पानी घरों में घुसना शुरु हो गया है। बारिश के कारण दो कारें बह गई हैं। दुपहिया वाहनों को घरों के बाहर रस्सों से बांध दिया गया है।

Latest Videos

 

रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, चौराहे सब कुछ पानी पानी 
जोधपुर में रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, जालोरी गेट चौराहा, महामंदिर क्षेत्र, रामनगर, सुल्ताना नगर, शोभावतों की ढाणी समेत आसपास के कई कस्बों में पानी भर गया है। शहर के सभी नाले ओवर फ्लो हैं और गंदा पानी घरों में भरना शुरु हो गया है। भदवासिया मंडी में पानी भरने से सुबह सब्जी की बिक्री नहीं हो सकी। सब्जी खरीदने के लिए कोई नहीं आया।  सुरपुरा बांध भी ओवर फ्लो हो गया।

वहीं कई सालों से सूखा पड़ा उम्मेद नगर में भी आज सुबह पानी आने लग गया। शहर की पुलिस लाइन में पानी भरने के बाद दीवार तोड़नी पड़ी। शहर में जगह जगह एसडीआरएफ को टीमें भी तैनात की है। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आज पूरे जिले की स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वे खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। 

सोमवार रात से जारी है बारिश का दौर 
शहर के भीतरी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मेहरानगढ़ पहाड़ी की तलहटी से आने वाली पानी से सड़कों पर इतनी पानी बह रहा है कि कोई झरना बह रहा हो। राज से लगातार बारिश के बाद सुबह जब लोग उठकर अपने घरों के बाहर निकले तो कई लोगों के वाहन डूब चुके थे।

यहां देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गिरने की भी संभावना, जानें आपने जिले का मौसम अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली