राजस्थान में एक बार फिर बॉलीवुड मूवी के टाइटल के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदेश में पठान के बाद अब कुत्ते को लेकर तगड़ा विवाद मचा हुआ है। फिल्म के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई जोधपुर हाइकोर्ट में रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही रखी गई है।
जोधपुर (jodhpur). पठान फिल्म का गाना करोड़ों बार देखा गया है। पिक्चर के रिलीज होने से पहले इस गाने में तगड़ा बवाल मचा हुआ है। यह बवाल फिलहाल शांत है, लेकिन अब एक दूसरी फिल्म को लेकर तगड़ा बवाल हो गया है। फिल्म के टाइटल से ही लगता है कि फिल्म को शायद विवादों में लाने के लिए ही बनाया गया होगा । उसके बाद जब इसकी कहानी सामने आई है तो राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है। राजस्थान (rajasthan news) में जोधपुर हाईकोर्ट में इसे लेकर मुकदमे बाजी शुरू हुई है। एक याचिका दायर की गई है जिस पर सुनवाई 12 जनवरी को होनी है और 13 जनवरी को यह फिल्म बड़े स्तर पर रिलीज की जानी है।
इस कारण हो रहा है फिल्म को लेकर विवाद
यह फिल्म नामी डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने बनाई है। इस फिल्म में तब्बू ,नसरुद्दीन शाह, अर्जुन कपूर के जैसे नामी फिल्म स्टार हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी को लेकर दरअसल पूरा विवाद मचा हुआ है । जोधपुर हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उस याचिका में कहा गया है कि फिल्म की कहानी पुलिस के ऊपर आधारित बताई गई है और पुलिस की कार्यप्रणाली को कुत्ते के नाम से संबोधित किया गया है।
मूवी रिलीज से ठीक एक दिन पहले रखी सुनवाई
जोधपुर हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उसमें मांग की गई है कि फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी जाए, अन्यथा यह उचित नहीं होगा। जोधपुर हाईकोर्ट ने भी इस याचिका पर सुनवाई की तारीख 12 जनवरी दी है जो फिल्म की रिलीज से ठीक 1 दिन पहले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कई फिल्मों ने बड़ा विवाद उत्पन्न किया है, फिर चाहे वह पद्मावती हो, पठान फिल्म हो या अन्य कोई विवादित फिल्म। राजस्थान में कई फिल्मों को लेकर याचिकाएं दायर की गई है और इन याचिकाओं पर बड़े फैसले भी आए हैं।
सोशल मीडिया पर तो यह कहा जा रहा है कि फिल्म को हिट कराने के लिए ही इस तरह का नाम और इस तरह की पटकथा लिखी गई है। वहीं लोगों का कहना है कि कंट्रोवर्सी कराकर फिल्म हिट करने का नया शगल बॉलीवुड में शुरू हो गया है।