फिल्म का टाइटल 'कुत्ते' रखने पर राजस्थान में दर्ज हुआ केस, मूवी की रिलीज पर गहराया संकट

राजस्थान में एक बार फिर बॉलीवुड मूवी के टाइटल के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदेश में पठान के बाद अब कुत्ते को लेकर तगड़ा विवाद मचा हुआ है। फिल्म के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई जोधपुर हाइकोर्ट में रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही रखी गई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 10, 2023 12:27 PM IST / Updated: Jan 10 2023, 06:14 PM IST

जोधपुर (jodhpur). पठान फिल्म का गाना करोड़ों बार देखा गया है। पिक्चर के रिलीज होने से पहले इस गाने में तगड़ा बवाल मचा हुआ है। यह बवाल फिलहाल शांत है, लेकिन अब एक दूसरी फिल्म को लेकर तगड़ा बवाल हो गया है। फिल्म के टाइटल से ही लगता है कि फिल्म को शायद विवादों में लाने के लिए ही बनाया गया होगा । उसके बाद जब इसकी कहानी सामने आई है तो राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है। राजस्थान (rajasthan news) में जोधपुर हाईकोर्ट में इसे लेकर मुकदमे बाजी शुरू हुई है। एक याचिका दायर की गई है जिस पर सुनवाई 12 जनवरी को होनी है और 13 जनवरी को यह फिल्म बड़े स्तर पर रिलीज की जानी है।

इस कारण हो रहा है फिल्म को लेकर विवाद
यह फिल्म नामी डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने बनाई है। इस फिल्म में तब्बू ,नसरुद्दीन शाह, अर्जुन कपूर के जैसे नामी फिल्म स्टार हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी को लेकर दरअसल पूरा विवाद मचा हुआ है । जोधपुर हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उस याचिका में कहा गया है कि फिल्म की कहानी पुलिस के ऊपर आधारित बताई गई है और पुलिस की कार्यप्रणाली को कुत्ते के नाम से संबोधित किया गया है।

Latest Videos

मूवी रिलीज से ठीक एक दिन पहले रखी सुनवाई
जोधपुर हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उसमें मांग की गई है कि फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी जाए, अन्यथा यह उचित नहीं होगा। जोधपुर हाईकोर्ट ने भी इस याचिका पर सुनवाई की तारीख 12 जनवरी दी है जो फिल्म की रिलीज से ठीक 1 दिन पहले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कई फिल्मों ने बड़ा विवाद उत्पन्न किया है, फिर चाहे वह पद्मावती हो, पठान फिल्म हो या अन्य कोई विवादित फिल्म। राजस्थान में कई फिल्मों को लेकर याचिकाएं दायर की गई है और इन याचिकाओं पर बड़े फैसले भी आए हैं।

सोशल मीडिया पर तो यह कहा जा रहा है कि फिल्म को हिट कराने के लिए ही इस तरह का नाम और इस तरह की पटकथा लिखी गई है। वहीं लोगों का कहना है कि कंट्रोवर्सी कराकर फिल्म हिट करने का नया शगल बॉलीवुड में शुरू हो गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh