सीने से लगाकर बेटी की लाश फेंकने निकला पिता: ढाई साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा फिर गला घोंटकर मार डाला

Published : Jan 10, 2023, 03:02 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 06:44 PM IST
सीने से लगाकर बेटी की लाश फेंकने निकला पिता: ढाई साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा फिर गला घोंटकर मार डाला

सार

गुजरात के राजकोट शहर से एक क्रूर पिता की हैवानियत सामने आई है। जिसने अपनी ही ढाई साल की मासूम बेटी की पहले तो बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को सीने से चिपकाकर झाड़ियों में फेंक आया। इस घटना के फुटेज भी सामने आए हैं।

राजकोट. गुजरात से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सौतेले पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उसने पहले तो अपनी ढाई साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही मासूम के शव को सीने से चिपकाकर सुनसान इलाके में झाड़ियों में फेंक आया। मासूम की गलती यह थी कि वह रो रही थी, बस उसकी रोने की आवास से आरोपी पिता को इतना गुस्सा आया कि उसे मार ही डाला।

मासूम का सिर दीवार में दे मारा...मरी नहीं तो गला घोंट दिया
दरअसल, यह शॉकिंग वारदात राजकोट शहर की है। जहां अमित गोर नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई है। पहले तो उसने मासूम का सिर दीवार में दे मारा, इसके बाद भी जब वो नहीं मरी तो उसका गला घोंट दिया। फिर अपनी क्रूरता छिपाने के लिए बेटी की लाश को सीने से चिपकाकर फेंक आया। जिससे किसी को उस पर शक ना हो। हालांकि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिसमें वह साफ तौर पर देखा जा रहा है।

आरोपी ने पत्नी के साथ बेटी के लापता होने की शिकायत भी कराई
बता दें कि पिता अमित  गौर ने अपनी बेटी की हत्या की घटना को अंजाम शुक्रवार यानि 7 जनवरी को अंजाम दिया था। उस समय उसकी पत्नी  कईं बाहर गई थी। जब शाम को पत्नी घर लौटी तो वह बेटी को नहीं देख खोजने लगी। इतने में बेटी का शव फेंककर आया आरोपी भी महिला को बेटी के लापता हो जाने की झूठी कहानी सुनाकर तलाश करने में जुटा गया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसी दिन रात को 
अपनी पत्नी के साथ पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत की। दूसरे शनिवार को बच्चे की लाश गोंडल चौक के सामने झाड़ियों में मिली थी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो सारी कहानी सामने आ गई।

पड़ोसी से बोला-बेटी बीमार है-अस्पताल ले जा रहा...
मामले की जांच कर रहे DCP सज्जनसिंह परमार ने बताया कि इस घटना के बार में जब पड़ोसी ने कुछ ऐसा बताया कि पुलिस को शक हो गया। जिस समय आरोपी अमित अपनी बेटी को मार कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकला था तो उसे रास्ते में पड़ोसी मिल गया। उसने जब उसकी बेटी अनन्या के बारे में पूछा बेटी को क्या हो गया कहां ले जा रहे तो उसने कहा कि उसकी तबीयत खारब हो गई है। इसलिए उसे डॉक्टर के पास ले जा रहा हूं। पुलिस ने कहा कि बच्ची का शव ठिकाने लगाकर वह यूपी भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले वो पकड़ा गया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

आरोपी ने 4 महीने पहले की थी दूसरी शादी
पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से त्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह राजकोट में एक फैक्ट्री में काम करता है, वो आठ महीने पहले ही वो यहां पर आया है। फैक्ट्री में काम करते वक्त ही उसकी पहचान रूकमणी नाम की महिला से हुई थी। इस बीच दोनों में प्यार हो गया और शादी करने का फैसला कर लिया। महिला की यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसको एक बेटी थी, जो साथ रहती थी, जिसे आरोपी पति अमित ने मार डाला। बताया जाता है कि आरोपी कुछ समय से काम पर नहीं जा रहा था। पत्नी ही उसका खर्च उठा रही थी।

यह भी पढ़ें-100 से ज्यादा महिलाओं का रेप कर चुका ये जलेबी बाबा, मोबाइल से मिलीं सैंकड़ों गंदी क्लिप...पुलिस भी रह गई दंग
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया