शॉकिंग केस- जवान बेटी ने नहीं मानी पिता की बात, नतीजा.... लाश से लिपट घंटों तक रोता रहा मजबूर बाप

Published : Jan 10, 2023, 02:49 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 02:53 PM IST
शॉकिंग केस- जवान बेटी ने नहीं मानी पिता की बात, नतीजा.... लाश से लिपट घंटों तक रोता रहा मजबूर बाप

सार

राजस्थान के दौसा शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां की एक बेटी को अपनी पिता की नसीहत नहीं मानने की ऐसी कीमत चुकाई जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था। लाश से लिपटकर घंटो रोते रहे पिता, बोले मेरी एक बात मान जाती तो आज ये हालात नहीं रहते।

दौसा (dausa). माता पिता का कहना नहीं मानने पर बच्चे अक्सर चोट खाते हैं, नुकसान उठाते हैं। कई बार वो नुकसान इतना बड़ा होता है कि उसकी पूर्ति जीवन भर नहीं हो पाती। इसी तरह का एक केस राजस्थान (rajasthan news) के दौसा शहर से सामने आया है। यूपी के बरेली शहर में रहने वाली एक लड़की की लाश मिलने के बाद जब पुलिसवालों ने उसके साथ मौजूद रहे दो लोगों को अरेस्ट किया तो दिल दहला देने वाले घटनाक्रम का खुलासा हुआ। पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी थाने की पुलिस कर रही है।

बंद कमरे में मिली थी युवती की बॉडी
पुलिस ने बताया कि दो जनवरी को बालाजी इलाके में मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के नजदीक एक धर्मशाला में पवन, किरण के साथ पच्चीस साल की एक युवती आई थी। तीनों ने नए साल पर भगवान बालाजी के दर्शन किए। नए साल पर लाखों लोग बालाजी के दर्शन को पहुंचते हैं, इस बार भी पहुंचे। धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस सब फुल थे। पता चला कि चार जनवरी को धर्मशाला के बंद कमरे में युवती की लाश मिली। 

पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच आया सामने
पुलिस ने लाश देखी तो वह बेहद कम कपड़ों में थी। जांच पड़ताल की तो दो दिन बाद पता चल सका कि वह यूपी के बरेली में रहने वाली युवती है जो कुछ सप्ताह पहले घर से लापता हो गई थी(rajasthan crime)। परिवार उसे तलाश रहा था और मिसिंग का केस भी दर्ज कराया गया था। अब इस मामले में आज बड़ा खुलासा किया गया है। पुलिस ने बताया कि पवन और किरण नाम के लोगों के साथ वह युवती थी। ये लोग उसे बेचने की फिराक में थे। इस बारे में युवती को पता तक नहीं था।

सुकून भरा जीवन जीने के सपने दिखा साथ भगा लाए आरोपी
आरोपियों ने पीड़िता को काम दिलाने और अच्छा जीवन बिताने के सपने दिखाए और साथ ले लिया। जबकि ये लोग लड़कियों की खरीद बेच से जुड़े हुए हैं। पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया की दो जनवरी की रात जब युवती गहरी नींद में थी तो पवन ने उसका रेप करने की कोशिश की। किरण ने साथ दिया। उसके कपड़े निकाल दिए। जब युवती जागी तो उसने विरोध किया। इसी विरोध में पवन और किरण ने उसकी हत्या कर दी और लाश को वहीं छोड़कर फरार हो गए। आखिर अब दोनो को अरेस्ट किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

इस बीच पुलिस ने युवती के पिता को उसकी लाश सुपुर्द कर दी है। पिता बेटी का चेहरा देखकर घंटों रोते रहे और उस घड़ी को कोसते रहे जब बेटी घर छोड़कर चली गई थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास मिली महिला की न्यूड लाश, हालत देखकर सुन्न हो गए पुलिसवाले

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया