जोधपुर का गजब मामला: पुलिसकर्मियों के बीच थाने से भागा बदमाश, ऐसा बहाना बनाया कि पुलिस कुछ नहीं कर सकी

अवैध हथियारों के मामले में चल रही थी पूछताछ के आरोपी ने आज सुबह फ्रेश होने जाने का बहाना लगाकर थाने से हुआ फरार पुलिस ने की नाकाबंदी। छिपने के लिए ली पनाह, दोनों
पकड़ाए।

जोधपुर. शहर के एक थाने में बंद आरोपी गुरुवार अलसुबह शौच के बहाने बाहर निकला और संतरी को धक्का देकर भाग गया । घटना सुबह 4:00 बजे की है जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों को सूचित कर नाकाबंदी करवाई और आरोपी के गृह क्षेत्र के पास भी पुलिस की टीमें तैनात की गई है। जिसके बाद पुलिस की टीमों को उसके अपने घर के आस पास जाने की जानकारी मिली। उसे एक व्यक्ति अपने यहां पनाह दी। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसे पनाह देने वाले को भी दस्तयाब कर लिया है। एडीसीपी नाजिम अली ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। 

इस तरह भागा आरोपी
गुरुवार सुबह करीब चार बजे अनिल ने फ्रेश होने जाने के लिए प्रहरी से कहा जिस पर संत्री उसे हवालात से बाहर लेकर आया। आरोपी जैसे ही बाहर आया तो उसने संत्री को धक्का दिया और मुख्य थाना परिसर के अंदर से बाहर भाग गया अर्ली मार्निंग का समय था इसलिए ज्यादातर पुलिसकर्मी भी अलर्ट नहीं थे जिसका फायदा उठाते हुए अनिल भाग गया। पुलिस द्वारा आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई है कुछ देर पहले उसे अपने घर के आस-पास देखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। जिस पर टीमों ने सजगता बढाई आरोपी अपने किसी परिचित के यहां चला गया। जहां से उसे व उसके परिचित को पुलिस ने अरेस्ट किया है। हालांकि उसे पकडने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिचित के घर पहुंची पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की लेकिन सर्तक पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

Latest Videos

अवैध हथियार रखने के बारें में की जा रही थी पूछताछ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डांगियावास थाना पुलिस द्वारा 2 दिन पहले अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सुभाष विश्नोई से पूछताछ चल रही है। सुभाष खुद आले दर्जे का अवैध हथियारों का तस्कर है। उसके इलाके में कई बदमाशों से संपर्क इसके अलावा पुलिस यही पता कर रही है कि वह हथियार किन-किन को देता है । इस कड़ी में एक युवक के साथ उसका फोटो मिला जिस पर पुलिस डांगियावास पीपाड़ थाना क्षेत्र के खूंड खोखरिया निवासी अनिल डूडी पुत्र रूपाराम डूडी को बुधवार को पूछताछ के लिए 151 में गिरफ्तार
कर थाने लाई थी।

इसे भी देखे- अपराधी को पुलिस कस्टडी से भगाने की साजिश कर रहे थे बदमाश, पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election