जोधपुर में मौत का तांडव, दोस्त को बचाने के लिए पानी में कूदे तीन साथी, एक साथ बुझे चार घरों के चिराग

परिवार को छोड़कर चारों युवक बाड़मेर से कमाने के लिए जोधपुर आए थे। हुआ ऐसा हादसा कि अब जोधपुर से बाड़मेर उनकी कमाई के रुपएं भेजने की जगह भेजे जा रहे उनके शव। जानिए पूरा मामला....

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। जहां चार युवकों को नहाने की ऐसी सजा मिली की जिसे जानने के बाद पुलिस भी सिहर उठी। दरअसल पानी की गहराई जाने बिना उसमें नहाने की कीमत मृतकों को जान देकर चुकानी पड़ी। वो भी एक नहीं चार लोगों को। पुलिस का मानना है कि नहाने के और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में यह खौफनाक हादसा हुआ और एक साथ चार घरों के चिराग बुझ गए। चारों लोग अपने परिवार को छोड़कर कमाने के लिए बाडमेर से जोधपुर आए थे। अब चारों के शव बाडमेर भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री मालिक और अन्य साथियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है। 

पानी की हौद में नहाने गए थे, चारों दोस्त

Latest Videos

जोधपुर शहर के मथानिया थाना क्षेत्र में स्थित एक पशु आहार फैक्ट्री से यह घटना सामने आई है। मामले की जांच कर रही मथानिया पुलिस ने बताया कि चौपासनी कस्बे में स्थित फैक्ट्री परिसर से आज सवेरे चार शव बरामद किए गए हैं। पानी में डूबने से चारों की मौत हुई है। मृतकों के साथियों ने पुलिस को बताया कि पशु आहार फैक्ट्री के पीछे स्थित पानी का एक होद है। कभी कभार ही कोई यहां पर नहाने के लिए आता है। हांलाकि पानी अन्य कामों में उपयोग में लिया जाता हैं। पानी कितना गहरा है इसका अंदाजा किसी को नहीं है। इसी पानी की हौद के पास कल चारों को देखा गया था।

साथी को बचाने के चक्कर में गई सभी की जान
पुलिस का मानना है कि पानी में नहाने उतरे साथी को बचाने के चलते एक के बाद एक तीनों पानी में उतरे और फिर चारों में से कोई भी बाहर नहीं आ सका। पुलिस ने बताया कि आठ से दस घंटों के बाद शुक्रवार सवेरे शव बरामद किस गए हैं। चारों के शव पानी में पड़े रहने के कारण फूल गए हैं। होद के पास दो लोगों के कपडे़ बरामद हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे नहाने उतरे थे। चारों की पहचान की जा रही है। शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। बाड़मेर निवासी परिजनों को पुलिस ने घटना की  सूचना दे दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina