राजस्थान के जोधपुर में सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने है। यहां घर में एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। हादसे के कारण बाहर खड़े वाहन भी जलकर राख हो गया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 8, 2022 11:15 AM IST / Updated: Oct 08 2022, 06:53 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने है। यहां घर में एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। विस्फोट होने के चलते एक के बाद एक कई धमाके हुए जिससे घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी जलकर राख हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल चुकी है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना आज यानि 8 अक्टूंबर की शाम  हुई है।

4 लोगों की गई जान 16 लोग घायल हुए

Latest Videos

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर के पूंजला क्षेत्र में कीर्ति नगर में यह हादसा हुआ है। जिस मकान में यह हादसा हुआ वहां चार अन्य सिलेंडर को रखे थे जिन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर निकाला है। फिलहाल अभी तक मामले की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। पड़ोसियों के मुताबिक हादसे में अब तक 4 लोगों के शव मकान से बाहर निकाले जा चुके हैं। इसके साथ ही  16 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मरने वालों एक युवक व तीन बच्चे शामिल हैं। नीकू (12), विक्की (15), सुरेश (45) और कोमल (13) की मौत हो गई। नक्ष (11), निरमा (37), शोभा (50), सरोज (30), हरिराम (42), नितेश (14), कंचन (30), राजवीर (5), खुशी (2), पारसराम (25), दिव्यांशु (16), अशोक (33), अनराज (42), सूरज (24) और भोमाराम (60) झुलस गए हैं। एक घायल के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है। इनका एमजीएच हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

गैस भरने के दौरान हुआ हादसा

जोधपुर में हुए इस हादसे में अभी शुरूआती जांच में यही सामने आया है कि अवैध रूप से सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। जिसके कारण यह एक्सीडेंट होना सामने आया है। जिला कलेक्टर का कहना है  कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं घटना की जांच के साथ ही साथ वे घायलों से मिलने के लिए हॉस्पिटल के लिए भी गए व डॉक्टरों से मरीजोें को उचित मेडिकल फेसिलिटी उपलब्ध कराने की बात बोली है।


 खबर अपडेट की जा रही है.......

यह भी पढ़े- बिल्डिंग के अंदर रूह कंपाने वाला मंजरः पत्थर काटने वाली मशीन से टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दी लाश, सिर भी काटा

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024