ससुराल से नहीं मिली बाइक तो दामाद ने मचाया कत्लेआम, 3 बच्चों को मार डाला, गर्भवती पत्नी को दी खौफनाक मौत

सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची। सभी शवों को कुएं से निकाला गया। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। हत्या की पूरी घटना सुन हर कोई दंग है। परिवार पर दहेज हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से सनसनीखेज खबर आई है। यहां ससुराल से एक बाइक नहीं मिली तो परिवार के मुखिया ने घर में कत्लेआम मचा दिया। तीन बच्चों की हत्या के बाद सात महीने की गर्भवती पत्नी का भी खून कर दिया। तीनों बच्चों की उम्र दो, तीन और चार साल थी। कत्ल करने के बाद आरोपी ने सभी शवों को कुएं में फेंक दिया और फिर पूरा परिवार ही फरार हो गया। जैसे ही यह खबर फैली सभी सन्न रह गए। पुलिस ने जब पानी से शव निकाले तो वे भी हैरान रह गए। पूरा मामला ओंसियां थाना क्षेत्र में स्थित निंबों का तालाब कस्बे का है। पुलिस फिलहाल हत्या और दहेज हत्या की धाराओं में इस केस को दर्ज कर जांच कर रही है। 

पांच साल पहले हुई थी शादी
मृतका दुर्गा देवी के पिता गोरखा राम भील ने गुरुवार को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया गया कि बेटी दुर्गा की शादी करीब पांच साल पहले लालाराम भील के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद सब सही चलता रहा लेकिन बाद में लालाराम के परिवार ने दहेज के लिए परेशान करना शुरु कर दिया। आए दिन मारपीट करते और कभी कभी तो गर्भवती पत्नी तक को बाहर निकाल दिया जाता। सास, जेठ और जेठानी भी अत्याचार करते रहते थे।

Latest Videos

कुछ दिन पहले ससुर से मांगी थी बाइक
गोरखाराम ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले दुर्गा ने बताया था कि पति लालाराम को बाइक चाहिए। वह मायके से बाइक मंगा रहे हैं। तब ससुर ने कहा था कि अभी पैसे नहीं हैं। जैसे ही आएगा तो बाइक के लिए दे देंगे। लेकिन लालाराम को यह बात अच्छी नहीं लगी। मंगलवार को वह घर पहुंचा और कत्लेआम मचा दिया। चार साल के बेटे महिपाल, तीन साल के रावल और दो साल की चंपा को मारने के बाद सात महीने की गर्भवती पत्नी दुर्गा की भी हत्या कर दीं।

शव कुएं में फेंके, पूरा परिवार फरार
सभी का कत्ल करने के बाद आरोपी ने अपने परिवार के साथ मिलकर सभी के शव रातों रात ही पानी के कुएं में फेंक दिया और रातों-रात पूरा परिवार फरार हो गया। इसकी जानकारी जब गांव को मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कल सभी शव निकाले हैं। बताया जा रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराने हो सकते हैं। सभी से दुर्गंध आ रही है। दुर्गादेवी के पिता ने दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें
राजस्थान में 7 साल के बच्चे ने अपने से दोगुनी उम्र के लड़के को मार डाला, इतनी भयानक मौत दी की रूह कांप गई

सूदखोर के चंगुल में फंसे किसान ने दी जान : साढ़े तीन लाख के बदले मांग रहा था 30 बीघा जमीन, घर आकर धमकाता

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina