16 साल की नाबालिग आधी रात को घर से भागी, घर में किया ऐसा कांड की पिता के उड़े होश

Published : Jun 16, 2022, 09:55 PM ISTUpdated : Jun 16, 2022, 10:07 PM IST
16 साल की नाबालिग आधी रात को घर से भागी, घर में किया ऐसा कांड की पिता के उड़े होश

सार

राजस्थान के सीकर में 16 साल की नाबालिग आधी रात को घर से भागी। घर से भागते समय तिजोरी से उड़ाएं गहने और कैश। सेफ की हालत देख पिता के उड़े होश। उन्होने बेटी पर लगाएं गम्भीर आरोप

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला दर्ज हुआ, जहां एक 16 साल की नाबालिग आधी रात को घर से भाग गई। जब इसके बारे में पिता को पता चला तो उनके भी होश उड़ गए। साथ ही पिता को शक है कि उसकी बेटी को कोई युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। उसने बेटी पर घर से 50 हजार रुपए नगद व सोने के गहने चुराकर ले जाने का आरोप भी लगाया है। इस संबंध में पिता ने पाटन पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
पाटन पुलिस के अनुसार पाटन थाना इलाके के डाबला गांव के के रतन नगर निवासी असरार अहमद पुत्र यासीन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि मंगलवार रात को वह अपने परिवार सहित रात को छत पर सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे जब वह शौच के लिए उठा तो उसे उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से गायब मिली। घर में कहीं नहीं मिलने पर उसने घर के बाहर भी उसकी तलाश की। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद जब सुबह उनका ध्यान तिजोरी की तरफ गया तो उनके होश ही उड़ गए। तिजोरी खुली थी और उसमें से 50 हजार रुपए नगद और करीब 70 हजार रुपए कीमत के सोने के बुंदे व पायजेब भी गायब मिली।

भगा ले जाने का शक

नाबालिग के पिता असरार अहमद ने रिपोर्ट में नाबालिग को किसी युवक द्वारा भगा ले जाने का संदेह भी जताया है। उसने रिपोर्ट में लिखा है कि उसे अंदेशा है कि कोई उसे बहला फुसलाकर साथ भगा ले गया है। ऐसे में बेटी की तलाश के साथ आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट