
जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर इलाके के एक व्यापारी के साथ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) में फंसाने की धमकी देने के नाम पर 30 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। जहां दो युवकों ने व्यापारी को बीच रास्ते रुकवा लिया। डर के कारण बिजनेसमैन ने परिजनों से कहकर 5 लाख रुपए भी मंगवा लिए। लेकिन जब दोनों बदमाश पैसे लेने पहुंचे तो पुलिस ने दबोच लिया। फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों युवक एनसीबी के ही कर्मचारी है। मामले का पूरा खुलासा जांच पूरी होने पर ही होगा।
बिजनेस के काम से जा रहा था, शहर से बाहर
जोधपुर इलाके का एक व्यापारी बिजनेस के सिलसिले में राजसमंद जा रहा था। तभी पाली के आगे उसे दो युवकों ने रोक लिया। जिन्होंने व्यापारी से कहा कि वह एनसीबी के कर्मचारी है। यदि व्यापारी 30 लाख रुपए नही देता है, तो उसे एनडीपीएस एक्ट के मामले में फंसा देंगे। ऐसे में डर के मारे व्यापारी ने अपने परिजनों से बात की। परिजनों ने 5 लाख रुपए का इंतजाम भी कर लिया। घरवालों ने व्यापारी के साथ दोनों आरोपियों को पैसे देने पाल रोड पर बुलाया। इसी बीच परिजनों ने पुलिस को घटना की पूरी सूचना दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस पहले से ही मौके पर पहुंच गई। और पूरी एक्टिविटी पर नजर रखने लगी।
इस तरह से पकड़ाए दोनो
कुछ देर बाद ही दोनों युवक व्यापारी को लेकर घरवालों की बताई हुई जगह पर पहुंचे। पैसे देने के साथ परिजनों ने दोनों आरोपियों अपनी को बातों में उलझाए रखा। इधर मौका पाकर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनो आरोपी खुद को एनसीबी के कर्मचारी बता रहे है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देते व्यापारी ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के एक अधिकारी के लिए वसूली करने के नाम पर मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे गए हैं।
इसे भी पढ़े- अलवर के CGST के सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर 4 लाख की रिश्वत राशि के साथ भरतपुर से गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।