व्यापारी से एनसीबी एम्प्लाई बन मिले दो लोग, झूठे केस में फसाने की धमकी देकर मांगी 30 लाख की घूस, दोनो पकड़ाए

जोधपुर में एक व्यापारी को एनडीपीएस के झूठे  मामले में फंसा कर 30 लाख की घूस मांगना पड़ा भारी। पैसे देने आए घरवालों ने पुलिस को पहले से दी जानकारी। 5लाख रुपए के लेनदेन के समय ही दोनो पकड़ाए।
 

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर इलाके के एक व्यापारी के साथ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) में फंसाने की धमकी देने के नाम पर 30 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। जहां दो युवकों ने व्यापारी को बीच रास्ते रुकवा लिया। डर के कारण बिजनेसमैन ने परिजनों से कहकर 5 लाख रुपए भी मंगवा लिए। लेकिन जब दोनों बदमाश पैसे लेने पहुंचे तो पुलिस ने दबोच लिया। फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों युवक एनसीबी के ही कर्मचारी है। मामले का पूरा खुलासा जांच पूरी होने पर ही होगा।

बिजनेस के काम से जा रहा था, शहर से बाहर
जोधपुर इलाके का एक व्यापारी बिजनेस के सिलसिले में राजसमंद जा रहा था। तभी पाली के आगे उसे दो युवकों ने रोक लिया। जिन्होंने व्यापारी से कहा कि वह एनसीबी के कर्मचारी है। यदि व्यापारी 30 लाख रुपए नही देता है, तो उसे एनडीपीएस एक्ट के मामले में फंसा देंगे। ऐसे में डर के मारे व्यापारी ने अपने परिजनों से बात की। परिजनों ने 5 लाख रुपए का इंतजाम भी कर लिया। घरवालों ने व्यापारी के साथ दोनों आरोपियों को पैसे देने पाल रोड पर बुलाया। इसी बीच परिजनों ने पुलिस को घटना की पूरी सूचना दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस पहले से ही मौके पर पहुंच गई। और पूरी एक्टिविटी पर नजर रखने लगी।

Latest Videos

इस तरह से पकड़ाए दोनो
कुछ देर बाद ही दोनों युवक व्यापारी को लेकर घरवालों की बताई हुई जगह पर पहुंचे। पैसे देने के साथ परिजनों ने दोनों आरोपियों अपनी को बातों में उलझाए रखा। इधर मौका पाकर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनो आरोपी खुद को एनसीबी के कर्मचारी बता रहे है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देते व्यापारी ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के एक अधिकारी के लिए वसूली करने के नाम पर मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे गए हैं।

इसे भी पढ़े- अलवर के CGST के सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर 4 लाख की रिश्वत राशि के साथ भरतपुर से गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts