पटवारी ने सोचा 25 लाख आ रहे हैं त्यौहार में करेंगे ऐश, लेकिन अब जेल में मनेगी दिवाली, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

रुपयों के लालच में नकली नोटों से ही ट्रेप हो गया राजस्थान का ये पटवारी। एसीबी ने साहब को बुधवार के दिन रिश्वत लेते किया अरेस्ट। आरोपी ने रुपयों के लालच में जल्दी में ध्यान नहीं दिया कि नकली नोट है इसमें। दिवाली से पहले ही पटवारी का निकला दिवाला। जमीन ट्रांसफर के नाम से मांगी थी घूस

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 19, 2022 7:38 AM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले  से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के जोधपुर शहर में एसीबी (ACB) ने ट्रेप की बड़ी कार्रवाई की है। ट्रेप दो कारणों से बेहद चौकाने वाला है। पहला कारण है कि राजस्थान में पहली बार किसी पटवारी को 25 लाख रुपए से ज्यादा की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया है। दूसरा महत्वपूर्ण कारण ये है कि पटवारी को जो नोट रिश्तव में दिए गए वे नकली और डमी नोट थे। ये नोट लेने के बाद पटवारी चुपचाप इनको गिन ही रहा था कि एसीबी वाले आ गए और उसे उठा ले गए। पटवारी ने सोचा था कि दिवाली पर ऐश हो गए, लेकिन पता चला नकली कैश के कारण अब जेल में दिवाली मनेगी।

इस तरह ट्रैप में फसाया पटवारी को
यह ट्रेप शहर के मंगरा पुजला इलाके में पटवारी बीरबल राम को किया गया है। एसीबी के एडिशनल एसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने ये पूरी प्लानिंग को अंजाम किया है। एसीबी मुख्यालय द्वारा पीड़ित को 25 लाख रुपए के डमी नोट, जो कि हूबहू असली से लगते हैं, वे अलॉट किए गए। इन नोटों में 21 हजार रुपए असली मिलाए गए। उसके बाद आज बुधवार 19 अक्टूंबर की सवेरे एक बॉक्स में ये कैश भरकर पीड़ित पक्ष बीरबल पटवारी के पास पहुंचा। वहां कैश लेने के बाद एसीबी वाले आ गए और पटवारी को उठा ले गए। उसे दोपहर बाद जेल भेज दिया जाएगा। दिवाली पर ऐश करने के लिए पटवारी ने मोटी रकम ली थी और अब यही मोटी रकम जेल पहुंचा दी गई। उधर इस घटना के बाद जयपुर में भी एक पटवारी को ट्रेप किया गया। इस पटवारी के पास से पुलिस ने दस हजार रुपए बरामद किए हैं। पटवारी को अरेस्ट कर लिया गया है। पटवारी ने जमीन के मामले में रुपए लिए थे।

प्रॉपर्टी कन्वर्ट करने के नाम पर मांग रहे थे रुपए
बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपयों की जमीन के रूपांतरण (conversion)और अन्य प्रक्रिया के नाम ये कैश लिया जा रहा था। एसीबी ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने नाम उजागर नहीं करने की रिक्वेस्ट की है। इस कारण उनका नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। लेकिन जमीनों के काम के लिए करीब पच्चीस लाख 21 हजार रुपए एक साथ एक मुश्त आज लिए जाने थे। सब कुछ तय हो गया था। पटवारी और पीड़ित पक्ष के बीच बातचीत के सबूत और अन्य कई जानकारी एसीबी को मिल गई थी। उसके बाद आज बीरबल ने सामने वाले पक्ष से कैश ले लिया। तभी उसे एसीबी द्वारा अरेस्ट कर लिया गया।

यह भी पढ़े- अद्भुत गांव: बंदर भी खेतों के मालिक, दस्तावेजों में दर्ज है नाम, शादी-समारोह में सबसे पहले उन्हें ही न्योता

Share this article
click me!