
जोधपुर ( jodhpur). राजस्थान के जोधपुर शहर (rajasthan news) में स्थित बरकतुल्लाह खान क्रिकेट मैदान में रणजी मैच चल रहे हैं। लेकिन इन रणी मैचों के बीच मंगलवार को एक बवाल हो गया। इस बवाल की चपेट में जूनियर गहलोत यानि सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आ गए। वैभव हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। उनके अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब रणजी मैच शुरू हुए हैं।
इंटरनेशल मैच खेल चुके प्लेयर को नहीं दी टीम में जगह
दरअसल जोधपुर में चल रहे रणजी मैच जो कि हाल ही में शुरू हुए हैं... इन मैचों में इंटरनेशनल प्लेयर रवि विश्नोई नहीं खिलाया गया है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर यूजर्स वैभग गहलोत को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि ख्याती प्राप्त तगड़ा खिलाड़ी है रवि विश्नोई। जोधपुर से ही आते हैं फिर भी उनको रणजी में नहीं खिलाया जा रहा है। यह गलत है। लोगों ने वैभव गहलोत पर तरह तरह के आरोप लगाए और मंगलवार शाम तक यह मुद्दा सोशल मीडिया पर तगड़ा छा गया।
बचाव में उतरे कांग्रेसी नेता, आरसीए की हो गई किरकिरी
उसके बाद जब सूचनाएं उपर तक पहुंची तो फिर जो जवाब आए उनके बाद आरसीए वालों की और किरकिरी हुई। दरअसल उसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने इन मैसेज पर जवाब देना शुरु किया। बड़ी बात ये है कि ये सभी मैसेज एक ही तरह के थे। यानि आरसीए अध्यक्ष या पदाधिकारियों की तरफ से निर्देश दिए गए थे कि एक ही तरह के मैसेज से जवाब देना है। यह मैसेज आरसीए की ओर से ही बनाकर भेजा गया था। इस मैसेज में आरसीए की तारीफ के कसीदे पढे गए हैं और ढाई साल में 28 करोड रुपए खेल के विकास पर खर्च करने की बातें लिखी गई हैं। ये मैसेज अब वायरल हो रहे हैं। इन मैसेज पर यूजर्स फिर से इन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।