जोधपुर में फिर से टेंशन: 50 हजार लीटर गैस से भरा हुआ टैंकर पलटा, खबर सुनते ही डर के मारे घर छोड़ भागे लोग

राजस्थान के जोधपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई। यहां मंगलवार की देर रात 50 हजार लीटर गैस से भरा एक टैंकर पलट गया। इस खबर को सुनने के बाद आसपास के रहने वाले ग्रामीण अपना- अपना घर छोड़कर सेफ जगह पर चले गए। वहीं टैक्निकल टीम आज सुबह मौके पर पहुंची।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 11, 2023 8:35 AM IST / Updated: Jan 11 2023, 02:08 PM IST

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर शहर से बड़ी खबर है। जोधपुर में मंगलवार देर रात करीब पचास हजार लीटर गैस से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया। इस टैंकर के पलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस हरकत में आ गई। लोगों को सचेत रहने को कहा तो लोग अपने घर छोड़कर ही निकल गए। दअअसल पिछले महीने ही जोधपुर ने बड़ी चोट खाई थी। जोधपुर में पिछले महीने की आठ तारीख को शेरगढ़ इलाके के भुंगरा गांव में पांच सलेंडर फटे थे। उसमें 35 लोगों की जलने से मौत हो गई थी। उस समय सिर्फ अस्सी लीटर से भरे हुए पांच सलेंडर फटे थे, उनमें इतनी तबाही मची थी। 

देचूं के नजदीक से गुजर रहा टैंकर अचानक पलट गया
दरअसल जोधपुर के देचूं इलाके में मेगा हाइवे, देचू बाजार के नजदीक से होता हुआ गैस से भरा हुआ टैंकर गुजर रहा था। जैसलमेर रोड होते हुए यह टैंकर आगे बढ़ रहा था। लेकिन अचानक देचूं बाजार के नजदीक टैंकर चालक ने टैंकर से संतुलन खो दिया। टैंकर सड़क पर पलट गया। लेकिन स्पीड अच्छी होने के कारण सड़क से लुढ़कता हुआ टैंकर कच्चे क्षेत्र में खेतों के नजदीक चला गया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का यह टैंकर जोधपुर से होते हुए बीकानेर जा रहा था।

Latest Videos

टैंकर पलटने का सुन मचा बवाल, डरकर भागे लोग
जिस जगह गैस से भरा टैंकर पलटा वहां पास ही रिहायशी इलाका भी हैं। इस घटना के बाद तगड़ा बवाल मच गया। सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस अफसर दौड़े। चालक भी इस घटना में मामूली घायल हो गया। उसने तुरंत अपने अफसरों को इसकी सूचना दी। रातों रात ही इसकी सूचना आसपास के परिवारों को दी तो वे लोग रात ही अपना घर छोडकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। आज सवेरे टैक्निकल अफसरों की टीम मौके पर पहुंची। 

उल्लेखनीय है भूंगरा गांव में पिछले महीने हुए हादसे का दंश अभी भी जोधपुर झेल रहा है। दूल्हा सुरेन्द्र सिंह अपनी बारात में जाने से पहले अस्पताल पहुंचाया गया था। उसके घर में पांच सलेंडर फटे थे और इस हादसे में 60 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। इनमें से 35 की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े- खाने के तेल का टैंकर पलटा, मदद करने की जगह 40 लाख रुपए का तेल लूट ले गई जनता, भौचक्का खड़ा रह गया चालक

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts