राजस्थान के जोधपुर जिले से एक के सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला के बचाव में जब उसके बेटे बेटी आए तो पिता ने उन पर भी एक-दो लाठियां बरसाई। इसके बाद कैलाश ने खुद अपनी पत्नी के कपड़े उतारे।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से एक के सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी शिक्षक ने अपनी पत्नी और बेटी-बेटों के साथ इस कदर हैवानियत की कि पहले तो कमरे में तीनों को लाठी और डंडों से पीटा। इसके बाद अपनी पत्नी को आधा नंगा करके तपती धूप के बीच घर के आंगन में बैठा दिया। और खुद आराम से खाना खाता रहा। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल मामला राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र का है। यहां एक सरकारी टीचर कैलाश सुथार ने पहले तो घर के कमरे में अपनी पत्नी को पीटना शुरू किया। महिला के बचाव में जब उसके बेटे बेटी आए तो पिता ने उन पर भी एक-दो लाठियां बरसाई। इसके बाद कैलाश ने खुद अपनी पत्नी के कपड़े उतारे। इसके बाद उसे आधा नंगा करके घर के तपते हुए आंगन में तपती धूप के बीच बैठा दिया। उसके बाद कैलाश खुद आराम से घर में आकर खाना खाने लगा। महिला के दोनों बेटे - बेटी उसे अंदर ले कर आए। फिलहाल अभी तक मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपी टीचर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पत्नी की बीमारी से था परेशान
वहीं इस मामले में आरोपी टीचर कैलाश का कहना है कि उसकी पत्नी की पिछले काफी समय से तबीयत खराब थी। जिसका उसने काफी इलाज भी करवाया। लेकिन कोई भी हल नहीं निकला। ऐसे में उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। हालांकि अब उसे पछतावा भी हो रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की तरफ से अभी को रिपोर्ट नहीं दी गई है। वह अपने पीहर वालों के आने के इंतजार में हैं।
यहां देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में जल्द आ सकता है सियासी भूचाल, अजमेर में गुर्जर समाज ने गुर्जर नेताओं को ही दे दी चुनौती