जोधपुर में आई बाढ़ के जलजले का असर रेलवे यातायात पर भी, कई ट्रेने हुई कैंसिल, यात्रा से पहले जाने शेड्यूल..

राजस्थान में हो रही बारिश का असर वहां के यातायात में दिखने लगा है। लगातार बरसात से नदियों नालों में बाढ़ आ गई है। सड़के और रेलवे ट्रैक डूब गए जिसके कारण बसों के बाद अब कई ट्रेनें कैसिंल करना पड़ी है। राजस्थान से यात्रा करना चाहते है तो इन शेड्यूल को जान ले।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 26, 2022 3:00 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश के चलते सड़क यातायात अवरुद्ध हो ही चुका है। उसके बाद अब रेल यातायात भी  बंद होने लगा है। जोधपुर में बस स्टैंड समेत पटरियों पर कई जगह पानी भरने के कारण रेलवे ने  जोधपुर की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी है। कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं और 2 ट्रेनों का समय एवं रूट दोनों बदला है। कुछ देर पहले ही रेलवे ने पूरी जानकारी शेयर की है । बुधवार शाम तक के लिए यह व्यवस्था फिलहाल रेलवे ने की है। दरअसल जोधपुर मंडल के राइका बाग स्टेशन पर पानी भरने के कारण इन ट्रेनों का रूट बदला गया है और ट्रेनें रद्द की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई  कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।  24 घंटे के लिए नया रूट नई प्लानिंग की गई है। 

ये ट्रेन हुई रद्द
1. गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर—जैसलमेर रेलसेवा 26 जुलाई को रद्द की गई है।
2. गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर ट्रेन 26 जुलाई को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है।
3. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा 26 जुलाई को रद्द की गई है।
4. गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा 27 जुलाई को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 04843, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा 26 जुलाई को रद्द की गई है।
6. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा 26 जुलाई को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर 27 जुलाई को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी।

Latest Videos

ये ट्रेने आंशिक रद्द
1. गाड़ी संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा जो 26 जुलाई को बिलाड़ा से रवाना होगी, वह बनाड़ स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा बनाड़-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। मतलब बनाड़ तक आएगी लेकिन जोधपुर को नहीं जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14896, बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा जो 26 जुलाई को बाड़मेर से रवाना होगी, वह रेलसेवा भगत की कोठी स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा भगत की कोठी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
3. गाड़ी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा 26 जुलाई को जोधपुर के स्थान पर पीपाड़ रोड स्टेशन से बठिण्डा के लिए प्रस्थान करेगी। यानी यह रेलसेवा जोधपुर-पीपाड़ रोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर रेलसेवा जो 25 जुलाई को दिल्ली से रवाना हुई है, वह ट्रेन जोधपुर कैंट तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जोधपुर कैंट-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । 
5. गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 25 जुलाई को अबोहर से रवाना हुई है, वह रेलसेवा खारिया खंगार तक संचालित होगी। यानी यह रेलसेवा खारिया खंगार-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । 
6. गाड़ी संख्या 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा जो 25 जुलाई को दिल्ली सराय से रवाना हुई है, वह रेलसेवा खारिया खंगार तक संचालित होगी। इसका मतलब है कि यह रेलसेवा खारिया खंगार-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

बदले गए रूट
1. गाड़ी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा जो 26 जुलाई को जोधपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन निर्धारित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी। 
2. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेष रेलसेवा जो 26 जुलाई को बाड़मेर से रवाना होगी, वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-फलौदी-लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी।


यह भी पढ़े- वन विभाग की दृष्टि से ओझल हुई सृष्टिः जयपुर स्थित लॉयन सफारी से शेरनी गायब, खोजने में जुटीं 8 टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व